1
योहन 7:38
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
जो मुझ में विश्वास करता है, वह अपनी प्यास बुझाए। जैसा कि धर्मग्रन्थ का कथन है : ‘उसके अन्तस्तल से संजीवन-जल की नदियाँ बह निकलेंगी।’ ”
قارن
اكتشف योहन 7:38
2
योहन 7:37
पर्व के अन्तिम और मुख्य दिन येशु खड़े हुए और उन्होंने पुकार कर कहा, “यदि कोई प्यासा है, तो वह मेरे पास आए।
اكتشف योहन 7:37
3
योहन 7:39
उन्होंने यह बात उस आत्मा के विषय में कही, जो उन में विश्वास करने वालों को प्राप्त होगा। उस समय तक आत्मा नहीं था, क्योंकि येशु अभी महिमान्वित नहीं हुए थे।
اكتشف योहन 7:39
4
योहन 7:24
मुँह देखा न्याय मत करो, वरन् निष्पक्ष न्याय करो।”
اكتشف योहन 7:24
5
योहन 7:18
जो अपनी ओर से बोलता है वह अपने लिए सम्मान चाहता है; किन्तु जो उसके लिए सम्मान चाहता है, जिसने उसे भेजा, वह सच्चा है और उस में कोई कपट नहीं है।
اكتشف योहन 7:18
6
योहन 7:16
येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “मेरी शिक्षा मेरी नहीं है। यह उसकी है, जिसने मुझे भेजा है।
اكتشف योहन 7:16
7
योहन 7:7
संसार तुम से बैर नहीं कर सकता; किन्तु वह मुझ से बैर करता है, क्योंकि मैं उसके विषय में यह साक्षी देता हूँ कि उसके काम बुरे हैं।
اكتشف योहन 7:7
الصفحة الرئيسية
الكتاب المقدس
خطط
فيديوهات