1
प्रेरितों 4:12
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं; क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों में और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकें।”
قارن
اكتشف प्रेरितों 4:12
2
प्रेरितों 4:31
जब वे प्रार्थना कर चुके, तो वह स्थान जहाँ वे इकट्ठे थे हिल गया, और वे सब पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गए, और परमेश्वर का वचन हियाव से सुनाते रहे।
اكتشف प्रेरितों 4:31
3
प्रेरितों 4:29
अब हे प्रभु, उनकी धमकियों को देख; और अपने दासों को यह वरदान दे कि तेरा वचन बड़े हियाव से सुनाएँ।
اكتشف प्रेरितों 4:29
4
प्रेरितों 4:11
यह वही पत्थर है जिसे तुम राजमिस्त्रियों ने तुच्छ जाना और वह कोने के सिरे का पत्थर हो गया।
اكتشف प्रेरितों 4:11
5
प्रेरितों 4:13
जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का साहस देखा, और यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं, तो आश्चर्य किया; फिर उनको पहचाना, कि ये यीशु के साथ रहे हैं।
اكتشف प्रेरितों 4:13
6
प्रेरितों 4:32
विश्वास करनेवालों की मण्डली एक चित्त और एक मन की थी, यहाँ तक कि कोई भी अपनी सम्पत्ति अपनी नहीं कहता था, परन्तु सब कुछ साझे में था।
اكتشف प्रेरितों 4:32
الصفحة الرئيسية
الكتاب المقدس
خطط
فيديو