1
यूहन्ना 1:12
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर की सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं।
قارن
اكتشف यूहन्ना 1:12
2
यूहन्ना 1:1
आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।
اكتشف यूहन्ना 1:1
3
यूहन्ना 1:5
ज्योति अन्धकार में चमकती है, और अन्धकार ने उसे ग्रहण न किया।
اكتشف यूहन्ना 1:5
4
यूहन्ना 1:14
और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, और हम ने उसकी ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा।
اكتشف यूहन्ना 1:14
5
यूहन्ना 1:3-4
सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ, और जो कुछ उत्पन्न हुआ है उसमें से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न नहीं हुई। उसमें जीवन था और वह जीवन मनुष्यों की ज्योति था।
اكتشف यूहन्ना 1:3-4
6
यूहन्ना 1:29
दूसरे दिन उसने यीशु को अपनी ओर आते देखकर कहा, “देखो, यह परमेश्वर का मेम्ना है जो जगत का पाप उठा ले जाता है।
اكتشف यूहन्ना 1:29
7
यूहन्ना 1:10-11
वह जगत में था, और जगत उसके द्वारा उत्पन्न हुआ, और जगत ने उसे नहीं पहिचाना। वह अपने घर आया और उसके अपनों ने उसे ग्रहण नहीं किया।
اكتشف यूहन्ना 1:10-11
8
यूहन्ना 1:9
सच्ची ज्योति जो हर एक मनुष्य को प्रकाशित करती है, जगत में आनेवाली थी।
اكتشف यूहन्ना 1:9
9
यूहन्ना 1:17
इसलिये कि व्यवस्था तो मूसा के द्वारा दी गई, परन्तु अनुग्रह और सच्चाई यीशु मसीह के द्वारा पहुँची।
اكتشف यूहन्ना 1:17
الصفحة الرئيسية
الكتاب المقدس
خطط
فيديوهات