1
यूहन्ना 6:35
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यीशु ने उनसे कहा, “जीवन की रोटी मैं हूँ : जो मेरे पास आता है वह कभी भूखा न होगा, और जो मुझ पर विश्वास करता है वह कभी प्यासा न होगा।
قارن
اكتشف यूहन्ना 6:35
2
यूहन्ना 6:63
आत्मा तो जीवनदायक है, शरीर से कुछ लाभ नहीं; जो बातें मैं ने तुम से कही हैं वे आत्मा हैं, और जीवन भी हैं।
اكتشف यूहन्ना 6:63
3
यूहन्ना 6:27
नाशवान् भोजन के लिये परिश्रम न करो, परन्तु उस भोजन के लिये जो अनन्त जीवन तक ठहरता है, जिसे मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा; क्योंकि पिता अर्थात् परमेश्वर ने उसी पर छाप लगाई है।”
اكتشف यूहन्ना 6:27
4
यूहन्ना 6:40
क्योंकि मेरे पिता की इच्छा यह है कि जो कोई पुत्र को देखे और उस पर विश्वास करे, वह अनन्त जीवन पाए; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊँगा।”
اكتشف यूहन्ना 6:40
5
यूहन्ना 6:29
यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, “परमेश्वर का कार्य यह है कि तुम उस पर, जिसे उसने भेजा है, विश्वास करो।”
اكتشف यूहन्ना 6:29
6
यूहन्ना 6:37
जो कुछ पिता मुझे देता है वह सब मेरे पास आएगा, और जो कोई मेरे पास आएगा उसे मैं कभी न निकालूँगा।
اكتشف यूहन्ना 6:37
7
यूहन्ना 6:68
शमौन पतरस ने उसको उत्तर दिया, “हे प्रभु, हम किसके पास जाएँ? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास हैं
اكتشف यूहन्ना 6:68
8
यूहन्ना 6:51
जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी, मैं हूँ। यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा; और जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिये दूँगा, वह मेरा मांस है।”
اكتشف यूहन्ना 6:51
9
यूहन्ना 6:44
कोई मेरे पास नहीं आ सकता जब तक पिता, जिसने मुझे भेजा है, उसे खींच न ले; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊँगा।
اكتشف यूहन्ना 6:44
10
यूहन्ना 6:33
क्योंकि परमेश्वर की रोटी वही है जो स्वर्ग से उतरकर जगत को जीवन देती है।”
اكتشف यूहन्ना 6:33
11
यूहन्ना 6:48
जीवन की रोटी मैं हूँ।
اكتشف यूहन्ना 6:48
12
यूहन्ना 6:11-12
तब यीशु ने रोटियाँ लीं, और धन्यवाद करके बैठनेवालों को बाँट दीं; और वैसे ही मछलियों में से जितनी वे चाहते थे बाँट दिया। जब वे खाकर तृप्त हो गए तो उसने अपने चेलों से कहा, “बचे हुए टुकड़े बटोर लो कि कुछ फेंका न जाए।”
اكتشف यूहन्ना 6:11-12
13
यूहन्ना 6:19-20
जब वे खेते खेते तीन–चार मील के लगभग निकल गए, तो उन्होंने यीशु को झील पर चलते और नाव के निकट आते देखा, और डर गए। परन्तु उसने उनसे कहा, “मैं हूँ; डरो मत।”
اكتشف यूहन्ना 6:19-20
الصفحة الرئيسية
الكتاب المقدس
خطط
فيديوهات