1
उत्पत्ति 4:7
सरल हिन्दी बाइबल
अगर तू परमेश्वर के योग्य भेंट चढ़ाता तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न होती? और यदि तू सही न करे, तो पाप द्वार पर है, और उसकी लालसा तेरी ओर रहेगी. पर तू उस पर प्रभुता करना.”
Параўнаць
Даследуйце उत्पत्ति 4:7
2
उत्पत्ति 4:26
शेत के भी एक पुत्र पैदा हुआ, जिसका उसने एनोश नाम रखा. उस समय से लोगों ने याहवेह से प्रार्थना करना शुरू किया.
Даследуйце उत्पत्ति 4:26
3
उत्पत्ति 4:9
तब याहवेह ने कयीन से पूछा, “तेरा भाई हाबिल कहां है?” उसने उत्तर दिया, “पता नहीं. क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूं?”
Даследуйце उत्पत्ति 4:9
4
उत्पत्ति 4:10
याहवेह ने कहा, “तूने यह क्या किया? भूमि से तेरे भाई का रक्त मुझे पुकार रहा है.
Даследуйце उत्पत्ति 4:10
5
उत्पत्ति 4:15
यह सुन याहवेह ने उससे कहा, “यदि ऐसा हुआ, तो जो कोई कयीन की हत्या करेगा, उससे सात गुणा बदला लिया जाएगा.” याहवेह ने कयीन के लिए एक विशेष चिन्ह ठहराया, ताकि कोई उसकी हत्या न कर दे.
Даследуйце उत्पत्ति 4:15
Стужка
Біблія
Пляны чытаньня
Відэа