1
लूकॉस 19:10
सरल हिन्दी बाइबल
मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को खोजने तथा उन्हें उद्धार देने आया है.”
Параўнаць
Даследуйце लूकॉस 19:10
2
लूकॉस 19:38
“स्तुति के योग्य है वह राजा, जो प्रभु के नाम में आ रहा है!” “स्वर्ग में शांति और सर्वोच्च में महिमा हो!”
Даследуйце लूकॉस 19:38
3
लूकॉस 19:9
प्रभु येशु ने उससे कहा, “आज इस परिवार में उद्धार का आगमन हुआ है—यह व्यक्ति भी अब्राहाम की संतान है.
Даследуйце लूकॉस 19:9
4
लूकॉस 19:5-6
जब प्रभु येशु वहां पहुंचे, उन्होंने ऊपर देखते हुए उससे कहा, “ज़क्ख़ाइयॉस, तुरंत नीचे आ जाओ. ज़रूरी है कि आज मैं तुम्हारे घर में ठहरूं.” वह तुरंत नीचे उतरा और खुशी से उन्हें अपने घर ले गया.
Даследуйце लूकॉस 19:5-6
5
लूकॉस 19:8
किंतु ज़क्ख़ाइयॉस ने खड़े होकर प्रभु से कहा, “प्रभुवर! मैं अपनी आधी संपत्ति निर्धनों में दान कर दूंगा और यदि मैंने किसी से गलत ढंग से कुछ भी लिया है तो मैं उसे चौगुनी राशि लौटा दूंगा.”
Даследуйце लूकॉस 19:8
6
लूकॉस 19:39-40
भीड़ में से कुछ फ़रीसियों ने, आपत्ति उठाते हुए प्रभु येशु से कहा, “गुरु, अपने शिष्यों को डांटिए!” “मैं आपको यह बताना चाहता हूं,” प्रभु येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “यदि ये शांत हो गए तो स्तुति इन पत्थरों से निकलने लगेगी.”
Даследуйце लूकॉस 19:39-40
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа