1
यूहन्ना 6:35
उर्दू हमअस्र तरजुमा
हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “ज़िन्दगी की रोटी मैं ही हूं, जो मेरे पास आयेगा कभी भूका न रहेगा और जो मुझ पर ईमान लायेगा कभी प्यासा न होगा।
Параўнаць
Даследуйце यूहन्ना 6:35
2
यूहन्ना 6:63
रूह ज़िन्दगी बख़्शती है; जिस्म से कोई फ़ायदा नहीं जो बातें मैंने तुम से कही हैं वह रूह और ज़िन्दगी दोनों से पुर हैं।
Даследуйце यूहन्ना 6:63
3
यूहन्ना 6:27
इस ख़ुराक़ के लिये जो ख़राब हो जाती है दौड़ धूप न करो, बल्के उस के लिये जो अब्दी ज़िन्दगी तक बाक़ी रहती है, जो इब्न-ए-आदम तुम्हें अता करेगा क्यूंके ख़ुदा बाप ने उन पर मुहर की है।”
Даследуйце यूहन्ना 6:27
4
यूहन्ना 6:40
क्यूंके मेरे बाप की मर्ज़ी ये है के जो कोई बेटे को देखे और उस पर ईमान लाये वह अब्दी ज़िन्दगी पाये, और मैं उसे आख़िरी दिन फिर से ज़िन्दा करूं।”
Даследуйце यूहन्ना 6:40
5
यूहन्ना 6:29
हुज़ूर ईसा ने जवाब में फ़रमाया, “ख़ुदा का काम ये है के जिसे उस ने भेजा है उस पर ईमान लाओ।”
Даследуйце यूहन्ना 6:29
6
यूहन्ना 6:37
वह सब जो बाप मुझे देता है वह मुझ तक पहुंच जायेगा और जो कोई मेरे पास आयेगा, मैं उसे अपने से जुदा न होने दूंगा।
Даследуйце यूहन्ना 6:37
7
यूहन्ना 6:68
शमऊन पतरस ने आप को जवाब दिया, “ऐ ख़ुदावन्द, हम किस के पास जायें? अब्दी ज़िन्दगी की बातें तो आप ही के पास हैं।
Даследуйце यूहन्ना 6:68
8
यूहन्ना 6:51
मैं ही वह ज़िन्दगी की रोटी हूं जो आसमान से उतरी है। अगर कोई इस रोटी में से खायेगा तो वह हमेशा ज़िन्दा रहेगा। ये रोटी मेरा गोश्त है जो मैं सारी दुनिया की ज़िन्दगी के लिये दूंगा।”
Даследуйце यूहन्ना 6:51
9
यूहन्ना 6:44
मेरे पास कोई नहीं आ सकता जब तक के बाप जिस ने मुझे भेजा है उसे खींच न लाये, और मैं उसे आख़िरी दिन फिर उसे ज़िन्दा कर दूंगा।
Даследуйце यूहन्ना 6:44
10
यूहन्ना 6:33
क्यूंके ख़ुदा की रोटी वह है जो आसमान से उतरती है और दुनिया को ज़िन्दगी अता करती है।”
Даследуйце यूहन्ना 6:33
11
यूहन्ना 6:48
ज़िन्दगी की रोटी मैं ही हूं।
Даследуйце यूहन्ना 6:48
12
यूहन्ना 6:11-12
हुज़ूर ईसा ने वह रोटियां हाथ में ले कर, ख़ुदा का शुक्र अदा किया और बैठे हुए लोगों में उन की ज़रूरत के मुताबिक़ तक़्सीम किया। इसी तरह ख़ुदावन्द ने मछलियां भी तक़्सीम कर दीं। जब लोग पेट भर कर खा चुके तो हुज़ूर ईसा ने अपने शागिर्दों से फ़रमाया, “बचे हुए टुकड़ों को जमा कर लो। कुछ भी ज़ाए न होने पाये।”
Даследуйце यूहन्ना 6:11-12
13
यूहन्ना 6:19-20
पस जब वो कश्ती को खेते-खेते क़रीब पांच या छः किलोमीटर आगे निकल गये, तब उन्होंने हुज़ूर ईसा को पानी पर चलते हुए और कश्ती की तरफ़ आते देखा और वह निहायत ही ख़ौफ़ज़दा हो गये। लेकिन हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “ख़ौफ़ न करो, मैं हूं।”
Даследуйце यूहन्ना 6:19-20
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа