1
यूहन्ना 11:25-26
Hindi Holy Bible
यीशु ने उस से कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं, जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए, तौभी जीएगा। और जो कोई जीवता है, और मुझ पर विश्वास करता है, वह अनन्तकाल तक न मरेगा, क्या तू इस बात पर विश्वास करती है?
Параўнаць
Даследуйце यूहन्ना 11:25-26
2
यूहन्ना 11:40
यीशु ने उस से कहा, क्या मैं ने तुझ से न कहा था कि यदि तू विश्वास करेगी, तो परमेश्वर की महिमा को देखेगी।
Даследуйце यूहन्ना 11:40
3
यूहन्ना 11:35
यीशु के आंसू बहने लगे।
Даследуйце यूहन्ना 11:35
4
यूहन्ना 11:4
यह सुनकर यीशु ने कहा, यह बीमारी मृत्यु की नहीं, परन्तु परमेश्वर की महिमा के लिये है, कि उसके द्वारा परमेश्वर के पुत्र की महिमा हो।
Даследуйце यूहन्ना 11:4
5
यूहन्ना 11:43-44
यह कहकर उस ने बड़े शब्द से पुकारा, कि हे लाजर, निकल आ। जो मर गया था, वह कफन से हाथ पांव बन्धे हुए निकल आया और उसका मुंह अंगोछे से लिपटा हुआ तें यीशु ने उन से कहा, उसे खोलकर जाने दो॥
Даследуйце यूहन्ना 11:43-44
6
यूहन्ना 11:38
यीशु मन में फिर बहुत ही उदास होकर कब्र पर आया, वह एक गुफा थी, और एक पत्थर उस पर धरा था।
Даследуйце यूहन्ना 11:38
7
यूहन्ना 11:11
उस ने ये बातें कहीं, और इस के बाद उन से कहने लगा, कि हमारा मित्र लाजर सो गया है, परन्तु मैं उसे जगाने जाता हूं।
Даследуйце यूहन्ना 11:11
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа