1
1 कोरिंथ 15:58
सरल हिन्दी बाइबल
इसलिये मेरे प्रिय भाई बहनो, इस सच्चाई के प्रकाश में कि प्रभु में तुम्हारा परिश्रम व्यर्थ नहीं है, तुम प्रभु के काम में उन्नत होते हुए हमेशा दृढ़ तथा स्थिर रहो.
Compare
Explore 1 कोरिंथ 15:58
2
1 कोरिंथ 15:57
किंतु हम धन्यवाद करते हैं परमेश्वर का, जो हमें हमारे प्रभु येशु मसीह द्वारा विजय प्रदान करते हैं.
Explore 1 कोरिंथ 15:57
3
1 कोरिंथ 15:33
धोखे में मत रहना: बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है.
Explore 1 कोरिंथ 15:33
4
1 कोरिंथ 15:10
किंतु आज मैं जो कुछ भी हूं परमेश्वर के अनुग्रह से हूं. मेरे प्रति उनका अनुग्रह व्यर्थ साबित नहीं हुआ. मैं बाकी सभी प्रेरितों की तुलना में अधिक परिश्रम करता गया, फिर भी मैं नहीं, परमेश्वर का अनुग्रह मुझमें कार्य कर रहा था.
Explore 1 कोरिंथ 15:10
5
1 कोरिंथ 15:55-56
मृत्यु! कहां है तेरी विजय? मृत्यु! कहां है तेरा ड़ंक? मृत्यु का ड़ंक है पाप और पाप का बल है व्यवस्था.
Explore 1 कोरिंथ 15:55-56
6
1 कोरिंथ 15:51-52
सुनो! मैं तुम पर एक भेद प्रकट करता हूं: हम सभी सो नहीं जाएंगे परंतु हम सभी का रूप बदल जाएगा—क्षण-भर में, पलक झपकते ही, आखिरी तुरही के स्वर पर. ज्यों ही आखिरी तुरही का स्वर होगा, मरे हुए अविनाशी दशा में जीवित किए जाएंगे और हमारा रूप बदल जाएगा.
Explore 1 कोरिंथ 15:51-52
7
1 कोरिंथ 15:21-22
जिस प्रकार एक मनुष्य के द्वारा मृत्यु का प्रवेश हुआ, उसी प्रकार एक मनुष्य के द्वारा मरे हुओं के पुनरुत्थान का प्रवेश भी हुआ. जिस प्रकार आदम में सब की मृत्यु होती है, उसी प्रकार मसीह में सब जीवित भी किए जाएंगे.
Explore 1 कोरिंथ 15:21-22
8
1 कोरिंथ 15:53
यह ज़रूरी है कि नाशमान अविनाशी को धारण करे तथा मरणहार अमरता को.
Explore 1 कोरिंथ 15:53
9
1 कोरिंथ 15:25-26
यह ज़रूरी है कि वह उस समय तक शासन करें जब तक वह अपने सभी शत्रुओं को अपने अधीन न कर दें. जिस शत्रु को सबके अंत में नष्ट किया जाएगा, वह है मृत्यु
Explore 1 कोरिंथ 15:25-26
Home
Bible
Plans
Videos