1
उद्बोधक 1:18
सरल हिन्दी बाइबल
क्योंकि ज्यादा बुद्धि में बहुत दुःख होता है; ज्ञान बढ़ाने से दर्द भी बढ़ता है.
Compare
Explore उद्बोधक 1:18
2
उद्बोधक 1:9
जो हो चुका है, वही है जो दोबारा होगा, और जो किया जा चुका है, वही है जो दोबारा किया जाएगा; इसलिये धरती पर नया कुछ भी नहीं.
Explore उद्बोधक 1:9
3
उद्बोधक 1:8
इतना थकाने वाला है सभी कुछ, कि मनुष्य के लिए इसका वर्णन संभव नहीं. आंखें देखने से तृप्त नहीं होतीं, और न कान सुनने से संतुष्ट.
Explore उद्बोधक 1:8
4
उद्बोधक 1:2-3
“बेकार ही बेकार!” दार्शनिक का कहना है. “बेकार ही बेकार! बेकार है सब कुछ.” सूरज के नीचे मनुष्य द्वारा किए गए कामों से उसे क्या मिलता है?
Explore उद्बोधक 1:2-3
5
उद्बोधक 1:14
मैंने इन सभी कामों को जो इस धरती पर किए जाते हैं, देखा है, और मैंने यही पाया कि यह बेकार और हवा से झगड़ना है.
Explore उद्बोधक 1:14
6
उद्बोधक 1:4
एक पीढ़ी खत्म होती है और दूसरी आती है, मगर पृथ्वी हमेशा बनी रहती है.
Explore उद्बोधक 1:4
7
उद्बोधक 1:11
कुछ याद नहीं कि पहले क्या हुआ, और न यह कि जो होनेवाला है. और न ही उनके लिए कोई याद बची रह जाएगी जो उनके भी बाद आनेवाले हैं.
Explore उद्बोधक 1:11
8
उद्बोधक 1:17
मैंने अपना हृदय बुद्धि को और बावलेपन और मूर्खता को जानने में लगाया, किंतु मुझे अहसास हुआ कि यह भी हवा से झगड़ना ही है.
Explore उद्बोधक 1:17
Home
Bible
Plans
Videos