1
उद्बोधक 7:9
सरल हिन्दी बाइबल
क्रोध करने में जल्दबाजी न करना, क्योंकि क्रोध निर्बुद्धियों के हृदय में रहता है.
Compare
Explore उद्बोधक 7:9
2
उद्बोधक 7:14
भरपूरी के दिनों में तो खुश रहो; मगर दुःख के दिनों में विचार करो: दोनों ही परमेश्वर ने बनाए हैं, जिससे मनुष्य को यह मालूम हो कि उसके बाद क्या होगा.
Explore उद्बोधक 7:14
3
उद्बोधक 7:8
किसी काम का अंत उसकी शुरुआत से बेहतर है, और धैर्य बेहतर है. घमण्ड से.
Explore उद्बोधक 7:8
4
उद्बोधक 7:20
पृथ्वी पर एक व्यक्ति भी ऐसा धर्मी नहीं है, जो अच्छे काम ही करता हो और पाप न करता हो.
Explore उद्बोधक 7:20
5
उद्बोधक 7:12
बुद्धि की सुरक्षा वैसी ही है जैसे धन की सुरक्षा, मगर ज्ञान का फायदा यह है: कि बुद्धि बुद्धिमान को जीवित रखती है.
Explore उद्बोधक 7:12
6
उद्बोधक 7:1
सम्मानित होना इत्र से कहीं ज्यादा बेहतर है, और मृत्यु के दिन से बेहतर है किसी व्यक्ति के जन्म का दिन.
Explore उद्बोधक 7:1
7
उद्बोधक 7:5
एक बुद्धिमान की फटकार सुनना मूर्खों के गीतों को सुनने से बेहतर है.
Explore उद्बोधक 7:5
8
उद्बोधक 7:2
शोक के घर में जाना भोज के घर में जाने से कहीं ज्यादा अच्छा है, क्योंकि हर एक मनुष्य का अंत यही है; और जीवित इस पर ध्यान दें.
Explore उद्बोधक 7:2
9
उद्बोधक 7:4
बुद्धिमान का हृदय तो शोक करनेवालों के घर में होता है, मगर निर्बुद्धियों का हृदय भोज के घर में ही होता है.
Explore उद्बोधक 7:4
Home
Bible
Plans
Videos