1
सूक्ति संग्रह 15:1
सरल हिन्दी बाइबल
मृदु प्रत्युत्तर कोप शांत कर देता है, किंतु कठोर प्रतिक्रिया से क्रोध भड़कता है.
Compare
Explore सूक्ति संग्रह 15:1
2
सूक्ति संग्रह 15:33
वस्तुतः याहवेह के प्रति श्रद्धा ही ज्ञान उपलब्धि का साधन है, तथा विनम्रता महिमा की पूर्ववर्ती है.
Explore सूक्ति संग्रह 15:33
3
सूक्ति संग्रह 15:4
सांत्वना देनेवाली बातें जीवनदायी वृक्ष है, किंतु कुटिलतापूर्ण वार्तालाप उत्साह को दुःखित कर देता है.
Explore सूक्ति संग्रह 15:4
4
सूक्ति संग्रह 15:22
उपयुक्त परामर्श के अभाव में योजनाएं विफल हो जाती हैं, किंतु अनेक परामर्शक उसे विफल नहीं होने देते.
Explore सूक्ति संग्रह 15:22
5
सूक्ति संग्रह 15:13
प्रसन्न हृदय मुखमंडल को भी आकर्षक बना देता है, किंतु दुःखित हृदय आत्मा तक को निराश कर देता है.
Explore सूक्ति संग्रह 15:13
6
सूक्ति संग्रह 15:3
याहवेह की दृष्टि सब स्थान पर बनी रहती है, उनके नेत्र उचित-अनुचित दोनों पर निगरानी रखते हैं.
Explore सूक्ति संग्रह 15:3
7
सूक्ति संग्रह 15:16
याहवेह के प्रति श्रद्धा में सीमित धन ही उत्तम होता है, इसकी अपेक्षा कि अपार संपदा के साथ विपत्तियां भी संलग्न हों.
Explore सूक्ति संग्रह 15:16
8
सूक्ति संग्रह 15:18
क्रोधी स्वभाव का व्यक्ति कलह उत्पन्न करता है, किंतु क्रोध में विलंबी व्यक्ति कलह को शांत कर देता है.
Explore सूक्ति संग्रह 15:18
9
सूक्ति संग्रह 15:28
उत्तर देने के पूर्व धर्मी अपने हृदय में अच्छी रीति से विचार कर लेता है, किंतु दुष्ट के मुख से मात्र दुर्वचन ही निकलते हैं.
Explore सूक्ति संग्रह 15:28
Home
Bible
Plans
Videos