1
सूक्ति संग्रह 18:21
सरल हिन्दी बाइबल
जिह्वा की सामर्थ्य जीवन और मृत्यु तक व्याप्त है, और जिन्हें यह बात ज्ञात है, उन्हें इसका प्रतिफल प्राप्त होगा.
Compare
Explore सूक्ति संग्रह 18:21
2
सूक्ति संग्रह 18:10
याहवेह का नाम एक सुदृढ़ मीनार समान है; धर्मी दौड़कर इसमें छिप जाता और सुरक्षित बना रहता है.
Explore सूक्ति संग्रह 18:10
3
सूक्ति संग्रह 18:24
मनुष्य के मित्र मैत्री का लाभ उठाते रहते हैं, किंतु सच्चा मित्र वह होता है, जो भाई से भी अधिक उत्तम होता है.
Explore सूक्ति संग्रह 18:24
4
सूक्ति संग्रह 18:22
जिस किसी को पत्नी प्राप्त हो गई है, उसने भलाई प्राप्त की है, उसे याहवेह की ओर से ही यह आनंद प्राप्त हुआ है.
Explore सूक्ति संग्रह 18:22
5
सूक्ति संग्रह 18:13
यदि कोई ठीक से सुने बिना ही उत्तर देने लगे, तो यह मूर्खता और लज्जा की स्थिति होती है.
Explore सूक्ति संग्रह 18:13
6
सूक्ति संग्रह 18:2
विवेकशीलता में मूर्ख की कोई रुचि नहीं होती. उसे तो मात्र अपने ही विचार व्यक्त करने की धुन रहती है.
Explore सूक्ति संग्रह 18:2
7
सूक्ति संग्रह 18:12
इसके पूर्व कि किसी मनुष्य पर विनाश का प्रहार हो, उसका हृदय घमंडी हो जाता है, पर आदर मिलने के पहले मनुष्य नम्र होता है!
Explore सूक्ति संग्रह 18:12
Home
Bible
Plans
Videos