1
सूक्ति संग्रह 22:6
सरल हिन्दी बाइबल
अपनी संतान को उसी जीवनशैली के लिए तैयार कर लो, जो सुसंगत है, वृद्ध होने पर भी वह इससे भटकेगा नहीं.
Compare
Explore सूक्ति संग्रह 22:6
2
सूक्ति संग्रह 22:4
विनम्रता तथा याहवेह के प्रति श्रद्धा का प्रतिफल होता है; धन संपदा, सम्मान और जीवन.
Explore सूक्ति संग्रह 22:4
3
सूक्ति संग्रह 22:1
विशाल निधि से कहीं अधिक योग्य है अच्छा नाम; तथा स्वर्ण और चांदी से श्रेष्ठ है आदर सम्मान!
Explore सूक्ति संग्रह 22:1
4
सूक्ति संग्रह 22:24
किसी क्रोधी व्यक्ति को मित्र न बनाना, और न किसी शीघ्र क्रोधी व्यक्ति के किसी कार्य में सहयोगी बनना.
Explore सूक्ति संग्रह 22:24
5
सूक्ति संग्रह 22:9
उदार व्यक्ति धन्य रहेगा, क्योंकि वह निर्धन को अपने भोजन में सहभागी कर लेता है.
Explore सूक्ति संग्रह 22:9
6
सूक्ति संग्रह 22:3
चतुर व्यक्ति जोखिम को देखकर छिप जाता है, किंतु अज्ञानी आगे ही बढ़ता जाता है और यातना सहता है.
Explore सूक्ति संग्रह 22:3
7
सूक्ति संग्रह 22:7
निर्धन पर धनाढ्य अधिकार कर लेता है, तथा ऋणी महाजन का दास होकर रह जाता है.
Explore सूक्ति संग्रह 22:7
8
सूक्ति संग्रह 22:2
सम्पन्न और निर्धन के विषय में एक समता है: दोनों ही के सृजनहार याहवेह ही हैं.
Explore सूक्ति संग्रह 22:2
9
सूक्ति संग्रह 22:22-23
किसी निर्धन को इसलिये लूटने न लगो, कि वह निर्धन है, वैसे ही किसी पीड़ित को न्यायालय ले जाकर गुनहगार न बनाना, क्योंकि याहवेह पीड़ित के पक्ष में खड़े होंगे, और उनके प्राण का बदला लेंगे.
Explore सूक्ति संग्रह 22:22-23
Home
Bible
Plans
Videos