1
सूक्ति संग्रह 29:25
सरल हिन्दी बाइबल
लोगों से भयभीत होना उलझन प्रमाणित होता है, किंतु जो कोई याहवेह पर भरोसा रखता है, सुरक्षित रहता है.
Compare
Explore सूक्ति संग्रह 29:25
2
सूक्ति संग्रह 29:18
भविष्य के दर्शन के अभाव में लोग प्रतिबन्ध तोड़ फेंकते हैं; किंतु धन्य होता है वह, जो नियमों का पालन करता है.
Explore सूक्ति संग्रह 29:18
3
सूक्ति संग्रह 29:11
क्रोध में मूर्ख व्यक्ति अनियंत्रित हो जाता है, किंतु बुद्धिमान संयमपूर्वक शांत बना रहता है.
Explore सूक्ति संग्रह 29:11
4
सूक्ति संग्रह 29:15
ज्ञानोदय के साधन हैं डांट और छड़ी, किंतु जिस बालक पर ये प्रयुक्त न हुए हों, वह माता की लज्जा का कारण हो जाता है.
Explore सूक्ति संग्रह 29:15
5
सूक्ति संग्रह 29:17
अपने पुत्र को अनुशासन में रखो कि तुम्हारा भविष्य सुखद हो; वही तुम्हारे हृदय को आनंदित रखेगा.
Explore सूक्ति संग्रह 29:17
6
सूक्ति संग्रह 29:23
अहंकार ही व्यक्ति के पतन का कारण होता है, किंतु वह, जो आत्मा में विनम्र है, सम्मानित किया जाता है.
Explore सूक्ति संग्रह 29:23
7
सूक्ति संग्रह 29:22
शीघ्र क्रोधी व्यक्ति कलह करनेवाला होता है, और अनियंत्रित क्रोध का दास अनेक अपराध कर बैठता है.
Explore सूक्ति संग्रह 29:22
8
सूक्ति संग्रह 29:20
एक मूर्ख व्यक्ति से उस व्यक्ति की अपेक्षा अधिक आशा की जा सकती है, जो बिना विचार अपना मत दे देता है.
Explore सूक्ति संग्रह 29:20
Home
Bible
Plans
Videos