1
सूक्ति संग्रह 9:10
सरल हिन्दी बाइबल
याहवेह के प्रति श्रद्धा-भय से ज्ञान का तथा महा पवित्र के सैद्धान्तिक ज्ञान से समझ का उद्भव होता है.
Compare
Explore सूक्ति संग्रह 9:10
2
सूक्ति संग्रह 9:8
तब ठट्ठा करनेवाले को मत डांटो, अन्यथा तुम उसकी घृणा के पात्र हो जाओगे; तुम ज्ञानवान को डांटो, तुम उसके प्रेम पात्र ही बनोगे.
Explore सूक्ति संग्रह 9:8
3
सूक्ति संग्रह 9:9
शिक्षा ज्ञानवान को दो. इससे वह और भी अधिक ज्ञानवान हो जाएगा; शिक्षा किसी सज्जन को दो, इससे वह अपने ज्ञान में बढ़ते जाएगा.
Explore सूक्ति संग्रह 9:9
4
सूक्ति संग्रह 9:11
तुम मेरे द्वारा ही आयुष्मान होगे तथा तुम्हारी आयु के वर्ष बढ़ाए जाएंगे.
Explore सूक्ति संग्रह 9:11
5
सूक्ति संग्रह 9:7
यदि कोई ठट्ठा करनेवाले की भूल सुधारता है, उसे अपशब्द ही सुनने पड़ते हैं; यदि कोई किसी दुष्ट को डांटता है, अपने ही ऊपर अपशब्द ले आता है.
Explore सूक्ति संग्रह 9:7
Home
Bible
Plans
Videos