1
2 तिमोथी 2:15
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
अपने को परमेश्वर के सामने सुग्राह्य और एक ऐसे कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते रहो, जिसे लज्जित होने का कोई कारण न हो और जो निष्कपट रूप से सत्य का प्रचार करे।
Compare
Explore 2 तिमोथी 2:15
2
2 तिमोथी 2:22
तुम युवावस्था की वासनाओं से दूर रहो और उन सब के साथ, जो शुद्ध हृदय से प्रभु का नाम लेते हैं, धार्मिकता, विश्वास, प्रेम तथा शान्ति की साधना करते रहो।
Explore 2 तिमोथी 2:22
3
2 तिमोथी 2:24
और प्रभु के सेवक को झगड़ालू नहीं, बल्कि सबके प्रति मिलनसार तथा सहनशील होना चाहिए। वह शिक्षा देने के लिए तैयार रहे
Explore 2 तिमोथी 2:24
4
2 तिमोथी 2:13
यदि हम विश्वास न करें, तो भी वह विश्वसनीय बने रहते हैं; क्योंकि वह अपने स्वभाव के विरुद्ध नहीं जा सकते।”
Explore 2 तिमोथी 2:13
5
2 तिमोथी 2:25
और इस आशा से विरोधियों को नम्रता से समझाये कि वे परमेश्वर की दया से पश्चात्ताप करें और सच्चाई पहचानें।
Explore 2 तिमोथी 2:25
6
2 तिमोथी 2:16
अधार्मिक शब्द-आडम्बर से अलग रहो। जो लोग उसमें लगे रहते हैं, वे धर्म के मार्ग से और दूर भटक जाते हैं
Explore 2 तिमोथी 2:16
Home
Bible
Plans
Videos