1
लूकस 13:24
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
“संकरे द्वार से प्रवेश करने का पूरा-पूरा प्रयत्न करो, क्योंकि मैं तुम से कहता हूँ−प्रयत्न करने पर भी बहुत-से लोग प्रवेश नहीं कर पाएँगे।
Compare
Explore लूकस 13:24
2
लूकस 13:11-12
वहाँ एक स्त्री थी। उसे अठारह वर्ष से दुर्बल करने वाली आत्मा लगी थी। वह झुककर दुहरी हो गई थी और किसी भी तरह सीधी नहीं हो पाती थी। येशु ने उसे देख कर अपने पास बुलाया और उस से कहा, “नारी! तुम अपने रोग से मुक्त हो गयी।”
Explore लूकस 13:11-12
3
लूकस 13:13
और उन्होंने उस पर हाथ रखे। उसी क्षण वह सीधी हो गयी और परमेश्वर की स्तुति करने लगी।
Explore लूकस 13:13
4
लूकस 13:30
देखो, कुछ जो पिछले हैं, वे अगले हो जाएँगे और कुछ जो अगले हैं, वे पिछले हो जाएँगे।”
Explore लूकस 13:30
5
लूकस 13:25
जब घर का स्वामी उठ कर द्वार बन्द कर चुका होगा, तो तुम बाहर रह कर द्वार खटखटाओगे और कहोगे, ‘प्रभु! हमारे लिए खोल दीजिए’। वह तुम्हें उत्तर देगा, ‘मैं नहीं जानता कि तुम कहाँ से आए हो।’
Explore लूकस 13:25
6
लूकस 13:5
मैं तुम से कहता हूँ, ऐसा नहीं है। किन्तु यदि तुम पश्चात्ताप नहीं करोगे, तो तुम सब भी उसी तरह नष्ट हो जाओगे।”
Explore लूकस 13:5
7
लूकस 13:27
परन्तु वह तुम से कहेगा, ‘मैं नहीं जानता कि तुम कहाँ से आए हो। कुकर्मियो! तुम सब मुझ से दूर हटो।’
Explore लूकस 13:27
8
लूकस 13:18-19
येशु ने कहा, “परमेश्वर का राज्य किसके समान है? मैं इसकी तुलना किस से करूँ? वह उस राई के दाने के समान है, जिसे ले कर किसी मनुष्य ने अपने उद्यान में बोया। वह बढ़ते-बढ़ते पेड़ हो गया और आकाश के पक्षी उसकी डालियों में बसेरा करने आए।”
Explore लूकस 13:18-19
Home
Bible
Plans
Videos