1
व्यवस्थाविवरण 18:10-11
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
तुझ में कोई ऐसा न हो जो अपने बेटे या बेटी को आग में होम करके चढ़ानेवाला, या भावी कहनेवाला, या शुभ-अशुभ मुहूर्त्तों का माननेवाला, या टोन्हा, या तांत्रिक, या बाजीगर, या ओझों से पूछनेवाला, या भूत साधनेवाला, या भूतों का जगानेवाला हो।
Compare
Explore व्यवस्थाविवरण 18:10-11
2
व्यवस्थाविवरण 18:12
क्योंकि जितने ऐसे-ऐसे काम करते हैं वे सब यहोवा के सम्मुख घृणित हैं; और इन्हीं घृणित कामों के कारण तेरा परमेश्वर यहोवा उनको तेरे सामने से निकालने पर है।
Explore व्यवस्थाविवरण 18:12
3
व्यवस्थाविवरण 18:22
तो पहचान यह है कि जब कोई नबी यहोवा के नाम से कुछ कहे; तब यदि वह वचन न घटे और पूरा न हो जाए, तो वह वचन यहोवा का कहा हुआ नहीं; परन्तु उस नबी ने वह बात अभिमान करके कही है, तू उससे भय न खाना।
Explore व्यवस्थाविवरण 18:22
4
व्यवस्थाविवरण 18:13
तू अपने परमेश्वर यहोवा के सम्मुख सिद्ध बना रहना। (मत्ती 5:48)
Explore व्यवस्थाविवरण 18:13
Home
Bible
Plans
Videos