1
मत्ती 26:41
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
जागते रहो, और प्रार्थना करते रहो, कि तुम परीक्षा में न पड़ो! आत्मा तो तैयार है, परन्तु शरीर दुर्बल है।”
Compare
Explore मत्ती 26:41
2
मत्ती 26:38
तब उसने उनसे कहा, “मेरा मन बहुत उदास है, यहाँ तक कि मेरा प्राण निकला जा रहा है। तुम यहीं ठहरो, और मेरे साथ जागते रहो।”
Explore मत्ती 26:38
3
मत्ती 26:39
फिर वह थोड़ा और आगे बढ़कर मुँह के बल गिरा, और यह प्रार्थना करने लगा, “हे मेरे पिता, यदि हो सके, तो यह कटोरा मुझसे टल जाए, फिर भी जैसा मैं चाहता हूँ वैसा नहीं, परन्तु जैसा तू चाहता है वैसा ही हो।”
Explore मत्ती 26:39
4
मत्ती 26:28
क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है।
Explore मत्ती 26:28
5
मत्ती 26:26
जब वे खा रहे थे, तो यीशु ने रोटी ली, और आशीष माँगकर तोड़ी, और चेलों को देकर कहा, “लो, खाओ; यह मेरी देह है।”
Explore मत्ती 26:26
6
मत्ती 26:27
फिर उसने कटोरा लेकर धन्यवाद किया, और उन्हें देकर कहा, “तुम सब इसमें से पीओ
Explore मत्ती 26:27
7
मत्ती 26:40
फिर चेलों के पास आकर उन्हें सोते पाया, और पतरस से कहा, “क्या तुम मेरे साथ एक घण्टे भर न जाग सके?
Explore मत्ती 26:40
8
मत्ती 26:29
मैं तुम से कहता हूँ, कि दाख का यह रस उस दिन तक कभी न पीऊँगा, जब तक तुम्हारे साथ अपने पिता के राज्य में नया न पीऊँ।”
Explore मत्ती 26:29
9
मत्ती 26:75
तब पतरस को यीशु की कही हुई बात स्मरण आई, “मुर्गे के बाँग देने से पहले तू तीन बार मेरा इन्कार करेगा।” और वह बाहर जाकर फूट फूटकर रोने लगा।
Explore मत्ती 26:75
10
मत्ती 26:46
उठो, चलें; देखो, मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है।”
Explore मत्ती 26:46
11
मत्ती 26:52
तब यीशु ने उससे कहा, “अपनी तलवार म्यान में रख ले क्योंकि जो तलवार चलाते हैं, वे सब तलवार से नाश किए जाएँगे।
Explore मत्ती 26:52
Home
Bible
Plans
Videos