1
- यूहन्ना 15:5
Bundeli Holy Bible
मैं दाख की बेल आंव, तुम डालियां आव; जौन मोय में लगो रहत आय और मैं ऊ में, बिलात फल फलत आंय, कायसे मोसे दूर होकें तुम कछु नईं कर सकत।
Compare
Explore - यूहन्ना 15:5
2
- यूहन्ना 15:4
तुम मोय में बने रओ और मैं तुम में, जैसे डाल जदि दाख की बेल से नईं जुड़ी रैत, तो बो अपने आप नईं फलत, वैसई तुम भी अगर मोय में जुड़े न रए तो नईं फल सकत।
Explore - यूहन्ना 15:4
3
- यूहन्ना 15:7
जदि तुम मोय में बने रै हौ, और मोरी बातें तुम में बनी रै हैं, तो जौन मांग हौ बो तुमाए लाने हो जै है।
Explore - यूहन्ना 15:7
4
- यूहन्ना 15:16
तुम ने मोय नईं चुनो, परन्त मैंने तुम हां चुनो है और तुम हां बताओ, कि तुम फल लाओ; और तुमाओ फल बनो रए, कि तुम मोरे नाओं से जो कछु बाप से मांगो, बो तुम हां देबे।
Explore - यूहन्ना 15:16
5
- यूहन्ना 15:13
ईसे बड़ो प्रेम और कोऊ कौ नईंयां, कि कोऊ अपने संगी के लाने अपनो प्राण दैबे।
Explore - यूहन्ना 15:13
6
- यूहन्ना 15:2
जो डार मोय में आय, और नईं फलत, ऊहां बो काट डालत आय, और जौन फलत आय, ऊहां बो छांटत आय कि और फले।
Explore - यूहन्ना 15:2
7
- यूहन्ना 15:12
मोरो हुक म जौ आय, कि जैसे मैंने तुम से प्रेम करो, वैसई तुम सोई एक दूसरे से प्रेम करो।
Explore - यूहन्ना 15:12
8
- यूहन्ना 15:8
मोरे बाप की बड़ाई ऐई से होत आय, कि तुम बिलात फल लाओ, तब तुम मोरे चेले कहा हौ।
Explore - यूहन्ना 15:8
9
- यूहन्ना 15:1
सच्ची दाख की बेल मैं आंव; और मोरो बाप किसान आय।
Explore - यूहन्ना 15:1
10
- यूहन्ना 15:6
जदि कोई मोय में बनो नईं रै है, तो बो डाली की घांईं मेंक दओ जै है, और सूख जै है; और मान्स ऊहां जमा करके आगी में बार दें हैं, और बे बर जै हैं।
Explore - यूहन्ना 15:6
11
- यूहन्ना 15:11
जे बातें मैंने तुम से ई लाने कईं आंय, कि तुम में मोरी खुसी बनी रैबें, और तुमाई खुसी पूरी हो जाबै।
Explore - यूहन्ना 15:11
12
- यूहन्ना 15:10
जदि तुम मोरे हुकुम कौ पालन कर हौ, तो तुम मोरे प्रेम में बने रै हौ, वैसई जैसो मैंने अपने बाप के हुकम को मानो है, और ऊके प्रेम में बनो रहत आंव।
Explore - यूहन्ना 15:10
13
- यूहन्ना 15:17
मैं तुम हां जे हुकम ई लाने देत आंव, कि तुम एक दूसरे से प्रेम करो।
Explore - यूहन्ना 15:17
14
- यूहन्ना 15:19
जदि तुम संसार के होते, तो संसार अपनों से प्रेम करतो, परन्त ईसे कि तुम संसार के नईं आव, पर मैंने तुम हां संसार में से नबेर के बायरें काड़ लओ आय, ई लाने संसार तुम से बैर रखत आय।
Explore - यूहन्ना 15:19
Home
Bible
Plans
Videos