1
यूहन्ना 1:12
पवित्र बाइबल
पर जिन्होंने उसे अपनाया उन सबको उसने परमेश्वर की संतान बनने का अधिकार दिया।
Compare
Explore यूहन्ना 1:12
2
यूहन्ना 1:1
आदि में शब्द था। शब्द परमेश्वर के साथ था। शब्द ही परमेश्वर था।
Explore यूहन्ना 1:1
3
यूहन्ना 1:5
प्रकाश अँधेरे में चमकता है पर अँधेरा उसे समझ नहीं पाया।
Explore यूहन्ना 1:5
4
यूहन्ना 1:14
उस आदि शब्द ने देह धारण कर हमारे बीच निवास किया। हमने परम पिता के एकमात्र पुत्र के रूप में उसकी महिमा का दर्शन किया। वह करुणा और सत्य से पूर्ण था।
Explore यूहन्ना 1:14
5
यूहन्ना 1:3-4
दुनिया की हर वस्तु उसी से उपजी। उसके बिना किसी की भी रचना नहीं हुई। उसी में जीवन था और वह जीवन ही दुनिया के लोगों के लिये प्रकाश (ज्ञान, भलाई) था।
Explore यूहन्ना 1:3-4
6
यूहन्ना 1:29
अगले दिन यूहन्ना ने यीशु को अपनी तरफ आते देखा और कहा, “परमेश्वर के मेमने को देखो जो जगत के पाप को हर ले जाता है।
Explore यूहन्ना 1:29
7
यूहन्ना 1:10-11
वह इस जगत में ही था और यह जगत उसी के द्वारा अस्तित्व में आया पर जगत ने उसे पहचाना नहीं। वह अपने घर आया था और उसके अपने ही लोगों ने उसे अपनाया नहीं।
Explore यूहन्ना 1:10-11
8
यूहन्ना 1:9
उस प्रकाश की, जो सच्चा था, जो हर मनुष्य को ज्ञान की ज्योति देगा, जो धरती पर आने वाला था।
Explore यूहन्ना 1:9
9
यूहन्ना 1:17
हमें व्यवस्था का विधान देने वाला मूसा था पर करुणा और सत्य हमें यीशु मसीह से मिले।
Explore यूहन्ना 1:17
Home
Bible
Plans
Videos