1
यूहन्ना 12:26
उर्दू हमअस्र तरजुमा
जो कोई मेरी ख़िदमत करना चाहता है उसे लाज़िम है के मेरी पैरवी करे; ताके जहां में हूं, वहां मेरा ख़ादिम भी हो। जो मेरी ख़िदमत करता है मेरा आसमानी बाप उसे इज़्ज़त बख़्शेंगे।
Compare
Explore यूहन्ना 12:26
2
यूहन्ना 12:25
जो आदमी अपनी जान को अज़ीज़ रखता है, उसे खोयेगा लेकिन जो दुनिया में अपनी जान से अदावत रखता है वह उसे अब्दी ज़िन्दगी के लिये महफ़ूज़ रखेगा।
Explore यूहन्ना 12:25
3
यूहन्ना 12:24
मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जब तक गेहूं का दान ख़ाक में मिल कर फ़ना नहीं हो जाता, वह एक ही दान रहता है। लेकिन अगर वह फ़ना हो जाता है, तो बहुत से दाने पैदा करता है।
Explore यूहन्ना 12:24
4
यूहन्ना 12:46
मैं दुनिया में नूर बन कर आया हूं ताके जो मुझ पर ईमान लाये वह तारीकी में न रहे।
Explore यूहन्ना 12:46
5
यूहन्ना 12:47
“अगर कोई मेरी बातें सुनता है और उन पर अमल नहीं करता तो मैं उसे मुजरिम नहीं ठहराता क्यूंके मैं दुनिया को मुजरिम ठहराने नहीं आया बल्के नजात देने आया हूं।
Explore यूहन्ना 12:47
6
यूहन्ना 12:3
उस वक़्त मरियम ने तक़रीबन निस्फ़ लीटर ख़ालिस और बड़ा क़ीमती इत्र ईसा के पांव पर डाल कर, अपने बालों से आप के पांव को पोंछना शुरू कर दिया। और सारा घर इत्र की ख़ुश्बू से महक उठा।
Explore यूहन्ना 12:3
7
यूहन्ना 12:13
खजूर की डालियां ले कर आप के इस्तिक़्बाल को निकले और नारे लगाने लगे, “होशाना!” “मुबारक हैं वह जो ख़ुदावन्द के नाम से आते हैं!” “इस्राईल का बादशाह मुबारक है!”
Explore यूहन्ना 12:13
8
यूहन्ना 12:23
हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “इब्न-ए-आदम के जलाल पाने का वक़्त आ पहुंचा है।
Explore यूहन्ना 12:23
Home
Bible
Plans
Videos