1
नीतिवचन 21:21
Hindi Holy Bible
जो धर्म और कृपा का पीछा पकड़ता है, वह जीवन, धर्म और महिमा भी पाता है।
Compare
Explore नीतिवचन 21:21
2
नीतिवचन 21:5
कामकाजी की कल्पनाओं से केवल लाभ होता है, परन्तु उतावली करने वाले को केवल घटती होती है।
Explore नीतिवचन 21:5
3
नीतिवचन 21:23
जो अपने मुंह को वश में रखता है वह अपने प्राण को विपत्तियों से बचाता है।
Explore नीतिवचन 21:23
4
नीतिवचन 21:2
मनुष्य का सारा चाल चलन अपनी दृष्टि में तो ठीक होता है, परन्तु यहोवा मन को जांचता है
Explore नीतिवचन 21:2
5
नीतिवचन 21:31
युद्ध के दिन के लिये घोड़ा तैयार तो होता है, परन्तु जय यहोवा ही से मिलती है॥
Explore नीतिवचन 21:31
6
नीतिवचन 21:3
धर्म और न्याय करना, यहोवा को बलिदान से अधिक अच्छा लगता है।
Explore नीतिवचन 21:3
7
नीतिवचन 21:30
यहोवा के विरूद्ध न तो कुछ बुद्धि, और न कुछ समझ, न कोई युक्ति चलती है।
Explore नीतिवचन 21:30
8
नीतिवचन 21:13
जो कंगाल की दोहाई पर कान न दे, वह आप पुकारेगा और उसकी सुनी न जाएगी।
Explore नीतिवचन 21:13
Home
Bible
Plans
Videos