1
भजन संहिता 34:18
Hindi Holy Bible
यहोवा टूटे मन वालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है॥
Compare
Explore भजन संहिता 34:18
2
भजन संहिता 34:4
मैं यहोवा के पास गया, तब उसने मेरी सुन ली, और मुझे पूरी रीति से निर्भय किया।
Explore भजन संहिता 34:4
3
भजन संहिता 34:19
धर्मी पर बहुत सी विपत्तियां पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सब से मुक्त करता है।
Explore भजन संहिता 34:19
4
भजन संहिता 34:8
परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरूष जो उसकी शरण लेता है।
Explore भजन संहिता 34:8
5
भजन संहिता 34:5
जिन्होंने उसकी ओर दृष्टि की उन्होंने ज्योति पाई; और उनका मुंह कभी काला न होने पाया।
Explore भजन संहिता 34:5
6
भजन संहिता 34:17
धर्मी दोहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उन को सब विपत्तियों से छुड़ाता है।
Explore भजन संहिता 34:17
7
भजन संहिता 34:7
यहोवा के डरवैयों के चारों ओर उसका दूत छावनी किए हुए उन को बचाता है।
Explore भजन संहिता 34:7
8
भजन संहिता 34:14
बुराई को छोड़ और भलाई कर; मेल को ढूंढ और उसी का पीछा कर॥
Explore भजन संहिता 34:14
9
भजन संहिता 34:13
अपनी जीभ को बुराई से रोक रख, और अपने मुंह की चौकसी कर कि उससे छल की बात न निकले।
Explore भजन संहिता 34:13
10
भजन संहिता 34:15
यहोवा की आंखे धर्मियों पर लगी रहती हैं, और उसके कान भी उसकी दोहाई की ओर लगे रहते हैं।
Explore भजन संहिता 34:15
11
भजन संहिता 34:3
मेरे साथ यहोवा की बड़ाई करो, और आओ हम मिलकर उसके नाम की स्तुति करें।
Explore भजन संहिता 34:3
Home
Bible
Plans
Videos