YouVersion Logo
Search Icon

व्‍यवस्‍था-विवरण 8:7-9

व्‍यवस्‍था-विवरण 8:7-9 HINCLBSI

क्‍योंकि तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे ऐसे उत्तम देश में ला रहा है, जहाँ नदियाँ जल से सदा परिपूर्ण रहती हैं; जो झरनों का देश है, जहाँ गहरे गर्त्त के जलस्रोत घाटियों और पहाड़ियों से निकल आते हैं। वह गेहूं, जौ, अंगूर, अंजीर, और अनारों का देश है। वह जैतून और शहद का देश है। उस देश में तू भर पेट रोटी खाएगा। उस देश में तुझे किसी वस्‍तु का अभाव न होगा। उस देश के पहाड़ों-चट्टानों में लोहा है। तू उस देश की पहाड़ियों में से तांबा खोदकर निकाल सकता है।