YouVersion Logo
Search Icon

होशे 2

2
1तुम अपने जाति-भाइयों को
इस नाम से सम्‍बोधित करो,
‘अम्‍मी’, ‘मेरे अपने लोग’!
तुम अपनी बहिनों को
इस नाम से सम्‍बोधित करो :
‘रूहामाह’, ‘जिन पर दया की गई’।
बेवफा इस्राएल
2मेरे बच्‍चो, अपनी मां इस्राएल को समझाओ; वह मेरी पत्‍नी नहीं रही, और न मैं उसका पति।
उसे समझाओ कि वह
अपने चेहरे से वेश्‍यापन दूर करे;
और अपने स्‍तनों के मध्‍य से
वेश्‍यावृत्ति के चिह्‍नों को!#यिर 3:1; यहेज 16:25
3अन्‍यथा मैं उसके कपड़े उतार कर
उसको नग्‍न कर दूंगा,
जैसे वह नग्‍न थी,
उस दिन जब वह पैदा हुई थी!
मैं उसे उजाड़ प्रदेश के सदृश उजाड़ दूंगा;
शुष्‍क प्रदेश के सदृश सुखा दूंगा;
मैं उसे एक-एक बूंद पानी के लिए
तड़पाकर मार डालूंगा।#यिर 13:22
4मैं उसकी सन्‍तान पर भी दया नहीं करूंगा;
क्‍योंकि वे जारज सन्‍तान हैं।
5उनकी मां वेश्‍या थी;
उनकी जननी निर्लज्‍ज थी।
उनकी मां ने यह कहा था,
‘मैं अपने प्रेमियों के साथ अभिसार करूंगी।
वे ही तो मुझे रोटी देते हैं,
पीने को पानी देते हैं;
ऊन, पटसन, तेल और पेय भी
उन्‍हीं की कृपा से मुझे प्राप्‍त होते हैं।’
6अत: मैं उसके मार्ग में कांटे बोऊंगा;
उसके मार्ग में बाधा की दीवार खड़ी करूंगा;
ताकि वह अपने अभिसार-मार्ग पर न जा सके।
7वह अपने प्रेमियों का पीछा करेगी,
पर वह उन्‍हें पकड़ न पाएगी,
वह उन्‍हें खोजेगी, पर वह उन्‍हें पा न सकेगी।
तब वह यह कहेगी :
‘मैं अपने पुराने पति के पास लौट जाऊंगी;
क्‍योंकि मेरी उस समय की स्‍थिति
आज की स्‍थिति से अच्‍छी थी।’#लू 15:18; यहेज 16:8
8वह नहीं जानती थी कि मैं ही उसको
अन्न, अंगूर-रस और तेल देता था।
मैंने ही उसके सोना-चांदी की समृद्धि की थी,
जिसको उन्‍होंने बअल देवता#2:8 बअल देवता कनानी जाति का राष्‍ट्रीय देवता था। ‘बअल’ शब्‍द का अर्थ इब्रानी भाषा में स्‍वामी अथवा पति भी है। के लिए प्रयुक्‍त
किया।
9अत: अब मैं अन्न-ऋतु में अन्न,
अंगूर-मौसम पर अंगूर की फसल उसे नहीं
दूंगा।
जिस ऊन और पटसन वस्‍त्र से
वह अपनी नग्‍नता ढांपती है,
उसको मैं वापस ले लूंगा।
10अब मैं उसके प्रेमियों के सम्‍मुख
उसके तन को उघाड़ूंगा,
मेरे हाथ से उसे कोई न छुड़ा सकेगा।
11उसके आनन्‍द-उत्‍सवों का,
यात्रा-पर्वों, नवचंद्र-पर्वों, विश्राम-दिवसों
और सब निर्धारित पर्वों का
मैं अन्‍त कर दूंगा।
12जिन अंगूर-उद्यानों और अंजीर-कुंजों के
विषय में उसने यह कहा था,
‘यह मेरी कमाई है,
मेरे प्रेमियों ने मुझे यह उपहार में दिया है’,
उनको मैं उजाड़ दूंगा, जंगल बना दूंगा,
जंगली जानवर उनको चर जाएंगे।#यश 5:5
13बअल देवताओं के पर्व-दिवसों पर
उसने उनके लिए धूप-द्रव्‍य जलाए थे;
उसने नत्‍थ और हार पहिनकर
स्‍वयं को सजाया था;
और मुझ-प्रभु को भूलकर
अपने प्रेमियों से अभिसार करने गई थी।
मैं उसको इन सब कार्यों के लिए दण्‍ड दूंगा।
यह प्रभु की वाणी है
परमेश्‍वर अब भी प्रेम करता है
14देख, अब मैं उसे मोहित करके,
निर्जन प्रदेश में ले जाऊंगा;
मैं वहाँ उससे प्रेम से बातें करूंगा।#यिर 2:2; यश 54:7
15वहाँ उसके अंगूर-उद्यान उसे लौटा दूंगा;
मैं कष्‍ट की घाटी#2:15 अथवा, ‘आकोर की घाटी’ को
आशा के द्वार में बदल दूंगा।
वहाँ वह मेरे प्रेम का प्रत्‍युत्तर देगी;
जैसे वह किशोरावस्‍था में मुझे प्रत्‍युत्तर देती थी,
जब वह मिस्र देश से बाहर निकली थी।#यहो 7:26
16उस दिन वह मुझे ‘मेरा पति’ कहेगी;
और मुझे ‘मेरा बअल’ नाम से फिर कभी
नहीं पुकारेगी।
17मैं उसके ओंठों पर से बअल देवताओं का
नाम हटा दूंगा।
उनका नाम फिर कभी स्‍मरण नहीं किया
जाएगा। यह प्रभु की वाणी है।
18तब मैं उस दिन इस्राएली राष्‍ट्र की ओर से वन-पशुओं, आकाश के पक्षियों और भूमि पर रेंगनेवाले जीव-जंतुओं से सन्‍धि स्‍थापित करूंगा। मैं पृथ्‍वी पर से युद्ध के शस्‍त्र, तलवार और धनुष − तोड़ दूंगा। मैं तुझे सुख-चैन की नींद प्रदान करूंगा।#यहेज 34:25 19मैं तेरे साथ शाश्‍वत विवाह-सम्‍बन्‍ध स्‍थापित करूंगा। तेरे साथ धार्मिकता, न्‍याय, करुणा और दया के बन्‍धन में विवाह-सम्‍बन्‍ध स्‍थापित करूंगा। 20मैं तुझसे सच्‍चाई के साथ विवाह करूंगा। तब तुझे मुझ-प्रभु का अनुभव#2:20 अथवा ‘ज्ञान’ प्राप्‍त होगा।
21प्रभु की यह वाणी है :
मैं उस दिन आकाश को आदेश दूंगा,
और आकाश पृथ्‍वी पर वर्षा करेगा।
22तब पृथ्‍वी अन्न, अंगूर-रस और तेल उत्‍पन्न
करेगी,
और वे यिज्रएल को समृद्ध करेंगे।
23मैं इस्राएली राष्‍ट्र को स्‍वयं भूमि पर बोऊंगा।
मैं लो-रूहामाह#2:23 अर्थात् ‘जिस पर दया नहीं की गई’। पर दया करूंगा।
मैं लो-अम्‍मी#2:23 अर्थात् ‘मेरे लोग नहीं’। से यह कहूंगा :
‘तू मेरा अपना है#2:23 अथवा, ‘मेरे अपने लोग’।’;
और वह मुझसे यह कहेगा,
‘तू मेरा परमेश्‍वर है।’#रोम 9:25; 1 पत 2:10

Currently Selected:

होशे 2: HINCLBSI

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in