यिर्मयाह 46
46
अन्य राष्ट्रों के सम्बन्ध में नबूवतें#यश 19
1अन्य राष्ट्रों के सम्बन्ध में प्रभु के ये वचन यिर्मयाह को मिले।
2मिस्र देश के राजा फरओ नको की सेना फरात महानदी के तट पर कर्कमीश में डेरा डाले हुए थी। उसको बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्य-काल के चौथे वर्ष में पराजित किया था।
प्रभु ने मिस्र की सेना के सम्बन्ध में यह कहा:
3‘ओ सैनिकों, फरियां और ढालें तैयार करो
और फिर युद्ध के लिए आगे बढ़ो।
4ओ घुड़ सवारो, अपने घोड़ों को कसो,
और उन पर सवार हो।
अपना शिरस्त्राण पहिनो,
और अपने स्थान पर खड़े हो।
भालों को पैना करो, और कवच पहिन लो।
5‘मैं यह क्या देख रहा हूं?
वे हताश होकर पीछे हटने लगे हैं।
उनके योद्धा पराजित हो गए,
और वे तुरन्त पीठ दिखाकर भाग गए।
वे पीछे मुड़कर नहीं देख रहे हैं;
चारों ओर आतंक छा गया है।
प्रभु की यह वाणी है।#यिर 6:25; भज 31:13
6वेग से दौड़नेवाला भाग भी नहीं सकता,
और न ही योद्धा बच सकता है;
उत्तर में फरात नदी है;
देखो, वे उसके तट पर लड़खड़ा कर गिर रहे हैं।
7‘यह कौन है?
यह नील नदी की बाढ़ के सदृश,
महानदी की बाढ़ के सदृश
कौन उठ रहा है?
8यह मिस्र है,
जो नील नदी की तरह उठता है;
वह महानदियों की बाढ़ के सदृश ऊंचा
उठता है।
वह कहता है, “मैं ऊपर उठूंगा
और पृथ्वी को ढक लूंगा।
मैं नगरों को नष्ट कर दूंगा,
और उसके निवासियों का संहार कर
दूंगा।”
9ओ घुड़ सवारो, आगे बढ़ो;
ओ रथ सवारो, वेग से बढ़ो।
योद्धा आगे जाएं,
ढाल संभालनेवाले कूश और पूत के योद्धा
आगे जाएं,
लूद के अचूक निशानेबाज धनुर्धारी आगे
बढ़ें।
10यह दिन स्वर्गिक सेनाओं के स्वामी, प्रभु का
दिन है,
उसके प्रतिशोध का दिन है।
वह उस दिन अपने बैरियों से प्रतिशोध
लेगा।
उस दिन तलवार छक कर खून पीएगी!
वह पूर्ण सन्तुष्ट होगी।
वह बैरी के रक्त से अपनी प्यास बुझाएगी।
क्योंकि उत्तर के देश में
फरात नदी के तट पर
स्वर्गिक सेनाओं का स्वामी प्रभु
बलियज्ञ कर रहा है।
11ओ मिस्र! ओ कुंआरी कन्या!
गिलआद प्रदेश जा,
और वहां से बलसान औषधि ला।
अब तक तूने व्यर्थ ही अनेक दवाइयां लीं;
तू स्वस्थ नहीं होगी।
12विश्व के राष्ट्र तेरे विषय में सुन चुके हैं,
कि तू भ्रष्ट हो चुकी है;
तेरी चिल्लाहट से सारी पृथ्वी गूंज उठी है।
एक योद्धा दूसरे योद्धा से टकरा रहा है;
वे दोनों एक-साथ गिर रहे हैं।’
बेबीलोन का मिस्र देश पर आक्रमण
13प्रभु ने नबी यिर्मयाह से कहा कि बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्सर आ रहा है, और वह मिस्र देश पर आक्रमण करेगा।
14‘मिस्र देश में घोषणा करो, मिग्दोल में
सुनाओ,
मेमफिस और तहपन्हेस नगरों में घोषणा
करो,
और लोगों से यह कहो,
“मरने के लिए तैयार हो जाओ,
तुम्हारा वध करने के लिए
तुम्हारे चारों और तलवार घूम रही है।”
15‘मेमफिस का एपिस देवता कहां भाग गया?
तेरा वृषभ-देव क्यों सामना न कर सका?
इसलिए न कि प्रभु ने
उसको भूमि पर गिरा दिया है?
16देखो, जनता में भगदड़ मच गई है।
लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे हैं।
वे परस्पर कह रहे हैं,
“अत्याचारी की तलवार से बच कर आओ,
हम अपने स्वजाति भाइयों के पास,
अपनी जन्म भूमि को लौट जाएं।”
17मिस्र देश के राजा फरओ का नाम बदल दो,
और कहो, “अवसर खोकर चिल्लाने-
वाला।” ’
18राजाधिराज, जिसका नाम स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु है, यह कहता है :
‘मेरे जीवन की सौगन्ध!
जैसे पर्वतों में ताबोर पर्वत है,
जैसे समुद्र-तट पर कर्मेल पर्वत है
वैसे ही आने वाला शत्रु
सब शत्रुओं में महाशत्रु है।
19ओ मिस्र निवासियो!
स्वदेश से निष्कासित होने की तैयारी करो,
अपना बोरिया-बिस्तर बांध लो।
क्योंकि मेमफिस नगर उजाड़ हो जाएगा,
वह निर्जन और खण्डहर बन जाएगा।
20‘मिस्र एक सुन्दर बछिया है,
किन्तु उत्तर देश का डांस उस पर टूट पड़ा है।
21उसके किराए के सैनिक
हृष्ट-पुष्ट बछड़ों के समान हैं,
फिर भी वे युद्ध में पीठ दिखाकर,
एक-साथ भाग गए।
उन्होंने शत्रु का सामना नहीं किया।
क्योंकि उनकी विपत्ति का दिन,
उनका दण्ड-दिवस उन पर आ गया है।
22‘मिस्र भागते हुए सांप के सदृश फुफकारता है;
क्योंकि उसके शत्रु-सैनिक पंिक्तबद्ध हो,
उस पर चढ़े आ रहे हैं;
वे हाथों में कुल्हाड़ी थामे हैं,
मानो वे पेड़ काटने वाले हों।
23मैं-प्रभु यह कहता हूँ :
वे मिस्र देश के वन को काट देंगे,
यद्यपि वह अत्यन्त सघन है।
वे टिड्डियों से भी अधिक अनगिनत हैं।
उनकी गणना असंभव है।
24मिस्र की कन्या की इज्जत लूट ली जाएगी,
वह उत्तर दिशा की कौम के हाथ में सौंप
दी जाएगी।’
25स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु, इस्राएल के परमेश्वर ने कहा, ‘नो नगर के देवता आमोन, राजा फरओ, मिस्र की जनता तथा उसके देवताओं एवं राजाओं को और फरओ पर भरोसा रखने वाले सब लोगों को मैं दण्ड देने वाला हूं। 26मैं उन सबको उनके प्राणों के ग्राहक, बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर तथा उसके उच्चाधिकारियों के हाथ में सौंप दूंगा। इस दण्ड के पश्चात् मिस्र देश फिर पहले की ही तरह आबाद हो जाएगा,’ प्रभु की यही वाणी है।
इस्राएली राष्ट्र को सांत्वना
27‘ओ मेरे सेवक याकूब, मत डर।
ओ इस्राएल, मत घबरा।
देख, मैं तुझे दूर देश से,
तेरी सन्तान को, उसके निष्कासन के देश से,
जहां वह कैद है, निकाल लाऊंगा;
तब याकूब स्वदेश लौटेगा;
वह सुख और चैन से निवास करेगा,
और फिर उसको शत्रु भयभीत नहीं करेगा।
28‘मैं-प्रभु, तुझसे कहता हूं,
ओ मेरे सेवक याकूब, मत डर;
क्योंकि मैं तेरे साथ हूं;
जिन राष्ट्रों में मैंने तुझे खदेड़ दिया था,
उन-सबका मैं पूर्ण संहार करूंगा;
किन्तु मैं तेरा पूर्ण विनाश नहीं करूंगा।
मैं तुझको दण्ड दूंगा,
मैं तुझे बिना दण्ड दिए नहीं छोड़ूंगा,
परन्तु मैं तुझे उचित परिमाण में दण्ड
दूंगा।’
Currently Selected:
यिर्मयाह 46: HINCLBSI
Highlight
Share
Copy
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
यिर्मयाह 46
46
अन्य राष्ट्रों के सम्बन्ध में नबूवतें#यश 19
1अन्य राष्ट्रों के सम्बन्ध में प्रभु के ये वचन यिर्मयाह को मिले।
2मिस्र देश के राजा फरओ नको की सेना फरात महानदी के तट पर कर्कमीश में डेरा डाले हुए थी। उसको बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्य-काल के चौथे वर्ष में पराजित किया था।
प्रभु ने मिस्र की सेना के सम्बन्ध में यह कहा:
3‘ओ सैनिकों, फरियां और ढालें तैयार करो
और फिर युद्ध के लिए आगे बढ़ो।
4ओ घुड़ सवारो, अपने घोड़ों को कसो,
और उन पर सवार हो।
अपना शिरस्त्राण पहिनो,
और अपने स्थान पर खड़े हो।
भालों को पैना करो, और कवच पहिन लो।
5‘मैं यह क्या देख रहा हूं?
वे हताश होकर पीछे हटने लगे हैं।
उनके योद्धा पराजित हो गए,
और वे तुरन्त पीठ दिखाकर भाग गए।
वे पीछे मुड़कर नहीं देख रहे हैं;
चारों ओर आतंक छा गया है।
प्रभु की यह वाणी है।#यिर 6:25; भज 31:13
6वेग से दौड़नेवाला भाग भी नहीं सकता,
और न ही योद्धा बच सकता है;
उत्तर में फरात नदी है;
देखो, वे उसके तट पर लड़खड़ा कर गिर रहे हैं।
7‘यह कौन है?
यह नील नदी की बाढ़ के सदृश,
महानदी की बाढ़ के सदृश
कौन उठ रहा है?
8यह मिस्र है,
जो नील नदी की तरह उठता है;
वह महानदियों की बाढ़ के सदृश ऊंचा
उठता है।
वह कहता है, “मैं ऊपर उठूंगा
और पृथ्वी को ढक लूंगा।
मैं नगरों को नष्ट कर दूंगा,
और उसके निवासियों का संहार कर
दूंगा।”
9ओ घुड़ सवारो, आगे बढ़ो;
ओ रथ सवारो, वेग से बढ़ो।
योद्धा आगे जाएं,
ढाल संभालनेवाले कूश और पूत के योद्धा
आगे जाएं,
लूद के अचूक निशानेबाज धनुर्धारी आगे
बढ़ें।
10यह दिन स्वर्गिक सेनाओं के स्वामी, प्रभु का
दिन है,
उसके प्रतिशोध का दिन है।
वह उस दिन अपने बैरियों से प्रतिशोध
लेगा।
उस दिन तलवार छक कर खून पीएगी!
वह पूर्ण सन्तुष्ट होगी।
वह बैरी के रक्त से अपनी प्यास बुझाएगी।
क्योंकि उत्तर के देश में
फरात नदी के तट पर
स्वर्गिक सेनाओं का स्वामी प्रभु
बलियज्ञ कर रहा है।
11ओ मिस्र! ओ कुंआरी कन्या!
गिलआद प्रदेश जा,
और वहां से बलसान औषधि ला।
अब तक तूने व्यर्थ ही अनेक दवाइयां लीं;
तू स्वस्थ नहीं होगी।
12विश्व के राष्ट्र तेरे विषय में सुन चुके हैं,
कि तू भ्रष्ट हो चुकी है;
तेरी चिल्लाहट से सारी पृथ्वी गूंज उठी है।
एक योद्धा दूसरे योद्धा से टकरा रहा है;
वे दोनों एक-साथ गिर रहे हैं।’
बेबीलोन का मिस्र देश पर आक्रमण
13प्रभु ने नबी यिर्मयाह से कहा कि बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्सर आ रहा है, और वह मिस्र देश पर आक्रमण करेगा।
14‘मिस्र देश में घोषणा करो, मिग्दोल में
सुनाओ,
मेमफिस और तहपन्हेस नगरों में घोषणा
करो,
और लोगों से यह कहो,
“मरने के लिए तैयार हो जाओ,
तुम्हारा वध करने के लिए
तुम्हारे चारों और तलवार घूम रही है।”
15‘मेमफिस का एपिस देवता कहां भाग गया?
तेरा वृषभ-देव क्यों सामना न कर सका?
इसलिए न कि प्रभु ने
उसको भूमि पर गिरा दिया है?
16देखो, जनता में भगदड़ मच गई है।
लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे हैं।
वे परस्पर कह रहे हैं,
“अत्याचारी की तलवार से बच कर आओ,
हम अपने स्वजाति भाइयों के पास,
अपनी जन्म भूमि को लौट जाएं।”
17मिस्र देश के राजा फरओ का नाम बदल दो,
और कहो, “अवसर खोकर चिल्लाने-
वाला।” ’
18राजाधिराज, जिसका नाम स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु है, यह कहता है :
‘मेरे जीवन की सौगन्ध!
जैसे पर्वतों में ताबोर पर्वत है,
जैसे समुद्र-तट पर कर्मेल पर्वत है
वैसे ही आने वाला शत्रु
सब शत्रुओं में महाशत्रु है।
19ओ मिस्र निवासियो!
स्वदेश से निष्कासित होने की तैयारी करो,
अपना बोरिया-बिस्तर बांध लो।
क्योंकि मेमफिस नगर उजाड़ हो जाएगा,
वह निर्जन और खण्डहर बन जाएगा।
20‘मिस्र एक सुन्दर बछिया है,
किन्तु उत्तर देश का डांस उस पर टूट पड़ा है।
21उसके किराए के सैनिक
हृष्ट-पुष्ट बछड़ों के समान हैं,
फिर भी वे युद्ध में पीठ दिखाकर,
एक-साथ भाग गए।
उन्होंने शत्रु का सामना नहीं किया।
क्योंकि उनकी विपत्ति का दिन,
उनका दण्ड-दिवस उन पर आ गया है।
22‘मिस्र भागते हुए सांप के सदृश फुफकारता है;
क्योंकि उसके शत्रु-सैनिक पंिक्तबद्ध हो,
उस पर चढ़े आ रहे हैं;
वे हाथों में कुल्हाड़ी थामे हैं,
मानो वे पेड़ काटने वाले हों।
23मैं-प्रभु यह कहता हूँ :
वे मिस्र देश के वन को काट देंगे,
यद्यपि वह अत्यन्त सघन है।
वे टिड्डियों से भी अधिक अनगिनत हैं।
उनकी गणना असंभव है।
24मिस्र की कन्या की इज्जत लूट ली जाएगी,
वह उत्तर दिशा की कौम के हाथ में सौंप
दी जाएगी।’
25स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु, इस्राएल के परमेश्वर ने कहा, ‘नो नगर के देवता आमोन, राजा फरओ, मिस्र की जनता तथा उसके देवताओं एवं राजाओं को और फरओ पर भरोसा रखने वाले सब लोगों को मैं दण्ड देने वाला हूं। 26मैं उन सबको उनके प्राणों के ग्राहक, बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर तथा उसके उच्चाधिकारियों के हाथ में सौंप दूंगा। इस दण्ड के पश्चात् मिस्र देश फिर पहले की ही तरह आबाद हो जाएगा,’ प्रभु की यही वाणी है।
इस्राएली राष्ट्र को सांत्वना
27‘ओ मेरे सेवक याकूब, मत डर।
ओ इस्राएल, मत घबरा।
देख, मैं तुझे दूर देश से,
तेरी सन्तान को, उसके निष्कासन के देश से,
जहां वह कैद है, निकाल लाऊंगा;
तब याकूब स्वदेश लौटेगा;
वह सुख और चैन से निवास करेगा,
और फिर उसको शत्रु भयभीत नहीं करेगा।
28‘मैं-प्रभु, तुझसे कहता हूं,
ओ मेरे सेवक याकूब, मत डर;
क्योंकि मैं तेरे साथ हूं;
जिन राष्ट्रों में मैंने तुझे खदेड़ दिया था,
उन-सबका मैं पूर्ण संहार करूंगा;
किन्तु मैं तेरा पूर्ण विनाश नहीं करूंगा।
मैं तुझको दण्ड दूंगा,
मैं तुझे बिना दण्ड दिए नहीं छोड़ूंगा,
परन्तु मैं तुझे उचित परिमाण में दण्ड
दूंगा।’
Currently Selected:
:
Highlight
Share
Copy
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.