YouVersion Logo
Search Icon

जन-गणना 28

28
दैनिक भेंट
1प्रभु मूसा से बोला, 2‘तू इस्राएली समाज को यह आज्ञा देना, उनसे कहना, “तुम मेरा चढ़ावा, अग्‍नि में अर्पित मेरा आहार, मेरी सुखद सुगन्‍ध निर्धारित समय पर चढ़ाने का ध्‍यान रखना।” 3तू उनसे यह भी कहना, यह अग्‍नि में अर्पित चढ़ावा है, जो तुम प्रभु को चढ़ाओगे : एक-एक वर्षीय दो निष्‍कलंक मेमने प्रतिदिन निरन्‍तर अग्‍नि-बलि के रूप में चढ़ाना।#नि 29:38; यहेज 46:13-15 4तुम एक मेमना सबेरे चढ़ाना, और दूसरा मेमना सन्‍ध्‍या समय चढ़ाना। 5इसके अतिरिक्‍त पेर कर निकाले गए दो लिटर तेल-सम्‍मिश्रित एक किलो मैदा अन्न-बलि में अर्पित करना। 6यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि है, जिसको सीनय पर्वत पर सुखद सुगन्‍ध के हेतु मुझ-प्रभु के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में निश्‍चित किया गया था। 7उसकी पेय-बलि में प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस होगा। तुम मुझ-प्रभु को अंगूर के रस की पेय-बलि पवित्र स्‍थान में चढ़ाना। 8तुम दूसरा मेमना सन्‍ध्‍या समय चढ़ाना। सबेरे चढ़ाई गई अन्न-बलि के सदृश, उसकी पेय-बलि के समान सुखद सुगन्‍ध के हेतु मुझ-प्रभु के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में उसको चढ़ाना।
साप्‍ताहिक तथा मासिक भेंट
9‘तुम विश्राम दिवस पर एक-एक वर्षीय दो निष्‍कलंक मेमने, अन्न-बलि के लिए तेल-सम्‍मिश्रित दो किलो मैदा, और उसकी पेय-बलि चढ़ाना। 10यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि तथा उसकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त प्रत्‍येक विश्राम दिवस की अग्‍नि-बलि है।#मत 12:5
11‘तुम प्रत्‍येक महीने के प्रथम दिन मुझ-प्रभु के लिए यह अग्‍नि-बलि चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा, एक-एक वर्षीय सात निष्‍कलंक मेमने।#यश 1:13 12प्रत्‍येक बछड़े के साथ अन्न-बलि के लिए तेल-सम्‍मिश्रित अढ़ाई किलो मैदा; मेढ़े के साथ अन्न-बलि के लिए तेल-सम्‍मिश्रित दो किलो मैदा, 13और प्रत्‍येक मेमने के साथ अन्न-बलि के रूप में तेल-सम्‍मिश्रित एक किलो मैदा। इन्‍हें सुखद सुगन्‍ध की अन्न-बलि के हेतु प्रभु के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाना। 14इनके साथ चढ़ाई जाने-वाली पेय-बलि इस प्रकार है : प्रत्‍येक बछड़े के साथ साढ़े तीन लिटर अंगूर का रस; मेढ़े के साथ अढ़ाई लिटर अंगूर का रस, और प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस। यह मासिक अग्‍निबलि है, वर्ष के प्रत्‍येक महीने के लिए है। 15प्रभु के लिए पाप-बलि में एक बकरा भी चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि तथा उसकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त चढ़ाया जाएगा।
निर्धारित पर्वों के समय भेंट चढ़ाना
16‘पहिले महीने के चौदहवें दिन प्रभु का पास्‍का (फसह) पर्व है। #नि 12:6; लेव 23:5; व्‍य 16:1; यहेज 45:21 17इसी महीने के पन्‍द्रहवें दिन यात्रा-पर्व है। सात दिन तक बेखमीर रोटी खाई जाएगी। 18पहले दिन पवित्र समारोह आयोजित किया जाएगा। तुम उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना; 19वरन् मुझ-प्रभु को अग्‍नि-बलि अर्थात् अग्‍नि में यह चढ़ावा चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने। ध्‍यान देना कि ये निष्‍कलंक हों। 20तुम उनके साथ चढ़ाई जानेवाली अन्न-बलि में प्रत्‍येक बछड़े के साथ अढ़ाई किलो, मेढ़े के साथ दो किलो 21और हरएक मेमने के साथ एक किलो तेल-सम्‍मिश्रित मैदा चढ़ाना। 22अपने प्रायश्‍चित्त के लिए पाप-बलि में एक बकरा भी चढ़ाना। 23तुम सबेरे की अग्‍नि-बलि के अतिरिक्‍त जो निरन्‍तर अग्‍नि-बलि है, इन्‍हें चढ़ाना। 24तुम सात दिन तक इस रीति से प्रति दिन प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध, अग्‍नि में अर्पित आहार चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि तथा उसकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त चढ़ाया जाएगा। 25तुम सातवें दिन पवित्र समारोह आयोजित करना। उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना।
26‘प्रथम फल के दिन, जब तुम सप्‍त-सप्‍ताह पर्व पर नव अन्न की अन्न-बलि चढ़ाओगे, तब पवित्र समारोह आयोजित करना। उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना; #नि 23:16; 34:22; लेव 23:15; व्‍य 16:10 27वरन् मुझ-प्रभु को यह अग्‍नि-बलि, सुखद सुगन्‍ध चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने। 28तुम उनके साथ चढ़ाई जानेवाली अन्न-बलि में प्रत्‍येक बछड़े के साथ अढ़ाई किलो, मेढ़े के साथ दो किलो 29तथा हरएक मेमने के साथ एक किलो तेल-सम्‍मिश्रित मैदा चढ़ाना। 30अपने प्रायश्‍चित्त के लिए एक बकरा भी चढ़ाना। 31तुम, निरन्‍तर अग्‍नि-बलि और उसकी अन्न-बलि के अतिरिक्‍त इन्‍हें इनकी पेय-बलि के साथ चढ़ाना। ध्‍यान देना कि वे निष्‍कलंक हों।

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in