YouVersion Logo
Search Icon

भजन संहिता 105

105
प्रभु के अद्भुत कार्य
1प्रभु की सराहना करो,
उसका नाम घोषित करो;
सब जातियों में उसके कार्य प्रकट करो!#यश 12:4
2प्रभु के लिए गाओ, उसकी स्‍तुति गाओ;
उसके समस्‍त अद्भुत कार्यों का वर्णन
करो;
3तुम उसके पवित्र नाम पर गौरव करो;
प्रभु को खोजने वालों का हृदय आनन्‍दित हो।
4प्रभु को, उसकी शक्‍ति को खोजो,
उसके मुख को निरन्‍तर खोजते रहो।
5उसके अद्भुत कार्यों को, जो उसने किए हैं,
उसके चमत्‍कारों को,
उसके मुंह से निकले न्‍याय-सिद्धान्‍तों को
स्‍मरण करो,
6ओ प्रभु के सेवक अब्राहम के वंशजो!
ओ प्रभु के मनोनीत याकूब के पुत्र-पुत्रियो!
7वही प्रभु हमारा परमेश्‍वर है;
समस्‍त पृथ्‍वी पर उसके न्‍याय-सिद्धान्‍त
सक्रिय हैं।
8वह अपने विधान को,
उस वचन को, जिसे उसने हजार पीढ़ियों
को दिया है,
सदा स्‍मरण रखता है।#लू 1:72-73
9अब्राहम के साथ स्‍थापित अपने विधान को,
और इसहाक के साथ खाई अपनी शपथ को,
प्रभु याद रखता है।#उत 17:2
10उसने याकूब के लिए संविधि,
इस्राएल के लिए शाश्‍वत विधान
निश्‍चित किया था।#उत 28:13
11उसने यह कहा था, ‘मैं तुझे कनान देश दूंगा;
वह तुम्‍हारी मातृ-भूमि, मीरास बनेगा।’#1 इत 16:8-22
12जब वे संख्‍या में नगण्‍य थे, बहुत कम थे,
जब वे वहां प्रवासी थे,
13जब वे एक राष्‍ट्र से दूसरे राष्‍ट्र को,
एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में भटकते फिरते थे,
14तब प्रभु ने किसी भी जाति को
उन पर अत्‍याचार नहीं करने दिया;
उसने उनके कारण राजाओं को भी डांटा:
15‘मेरे अभिषिक्‍तों को स्‍पर्श मत करना;
मेरे नबियों का अनिष्‍ट न करना।’
16जब प्रभु ने देश पर अकाल भेजा,
और रोटी के समस्‍त साधन तोड़ डाले,
17तब उसने एक मनुष्‍य को,
यूसुफ को उनके पहले भेजा,
जो गुलाम बनने के लिए बेचा गया था।#उत 45:5
18उसके पैरों में बेड़ियां पहिनायी गई;
उसकी गर्दन लोहे के सांकलों में जकड़ दी
गई।
19जब तक उसका कथन पूरा न हुआ,
तब तक प्रभु का वचन उसे कसौटी पर
कसता रहा।
20तत्‍पश्‍चात् राजा ने सैनिक भेजा और उसे
छुड़ा लिया,
प्रजा के शासक ने उसे बन्‍धनमुक्‍त किया;#उत 41:14
21उसने उसे अपने महल का स्‍वामी,
और अपनी समस्‍त सम्‍पत्ति का शासक
नियुक्‍त किया,
22कि वह अपनी इच्‍छानुसार
उसके अधिकारियों को आदेश दे,
और उसके मंत्रियों को सलाह दे।
23तब इस्राएल मिस्र देश में आया,
और हाम की धरती पर याकूब ने निवास
किया।#उत 46:6
24प्रभु ने अपने निज लोगों को संख्‍या में खूब
बढ़ाया,
और उनके बैरियों से अधिक उन्‍हें बलवान
बनाया।
25तब प्रभु ने मिस्र-निवासियों का हृदय फेर
दिया
कि वे उसके निज लोगों से घृणा करें,
उसके सेवकों से छल-कपट करें।#नि 1:8-14
26प्रभु ने अपने सेवक मूसा को,
और हारून को जिसे उसने चुना था, भेजा।
27दोनों ने उनके मध्‍य प्रभु के चिह्‍न दिखाए,
हाम की धरती पर चमत्‍कार किए।
28प्रभु ने अन्‍धकार भेजा, और वहां अंधेरा कर
दिया,
तोभी मिस्र-निवासियों ने उसके वचन का
विरोध किया।#नि 10:21-23
29प्रभु ने उनके जल को रक्‍त में बदल दिया,
और उनकी मछलियों को मार डाला।
30उनका देश, उनके राजाओं के महल भी,
मेंढकों से भर गए!
31प्रभु ने कहा, और उनके समस्‍त देश पर
मक्‍खी-मच्‍छड़ उमड़ आए।
32प्रभु ने उनको वर्षा के बदले ओले दिए,
उनकी धरती पर धधकती आग बरसाई।
33प्रभु ने उनकी अंगूर लताएं और अंजीर के
वृक्ष नष्‍ट कर दिए,
उनके देश के सब पेड़ उखाड़ फेंके।
34प्रभु ने कहा, और टिड्डी दल,
एवं टिड्डियों के असंख्‍य बच्‍चे उमड़ आए,
35जिन्‍होंने उनके देश की समस्‍त वनस्‍पति को
खा लिया,
उनकी भूमि के फलों को काट डाला।
36प्रभु ने उनके देश के सब पहलौठों को,
उनके पौरुष के प्रथम फलों को नष्‍ट कर
दिया।#नि 12:29
37तब प्रभु ने सोना-चांदी के साथ
इस्राएलियों को गुलामी से बाहर निकाला,
उनके कुलों में एक भी दुर्बल व्यक्‍ति न था।
38उनके प्रस्‍थान से मिस्र-निवासी आनन्‍दित
हुए;
क्‍योंकि इस्राएलियों का भय उनमें समा
गया था।
39प्रभु ने छाया के निमित्त बादल ताना,
और रात में प्रकाश के लिए अग्‍नि।
40इस्राएलियों ने भोजन मांगा,
और प्रभु ने बटेरों को पहुंचाया;
प्रभु ने उन्‍हें स्‍वर्गिक रोटी से तृप्‍त किया।#नि 16:12-15
41प्रभु ने चट्टान को तोड़ा, और जल बहने
लगा,
निर्जल भूमि पर नदी दौड़ पड़ी।#नि 17:6
42प्रभु ने अपने सेवक अब्राहम के प्रति,
अपने पवित्र वचन को स्‍मरण रखा।
43अत: प्रभु अपने निज लोगों को हर्ष के साथ,
अपनी मनोनीत प्रजा को
जयजयकार सहित निकाल लाया।
44प्रभु ने उन्‍हें अन्‍य जातियों के देश दिए;
और उन्‍हें अन्‍य लोगों के श्रम के फल पर
अधिकार दिया,#यहो 11:23
45कि वे अंत तक प्रभु की संविधि का पालन
करें;
उसकी व्‍यवस्‍था को मानते रहें।
प्रभु की स्‍तुति करो!

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in