भजन संहिता 99
99
इस्राएल के प्रति प्रभु का निष्कपट व्यवहार
1प्रभु राज्य करता है;
जातियां कांप उठें!
वह करूबों पर सवार है;
पृथ्वी डोल उठे!#नि 25:22
2प्रभु सियोन में महान है;
वह समस्त जातियों पर उन्नत है।
3लोग प्रभु के महान् और भयप्रद नाम का
गुणगान करें;
वह पवित्र है!#यश 6:3
4हे शक्तिमान न्यायप्रिय राजा,
तूने ही निष्पक्षता की स्थापना की है;
तूने इस्राएल में न्याय और धार्मिकता का
व्यवहार किया है।
5हमारे प्रभु परमेश्वर का गुणगान करो;
उसके चरणों की चौकी के सम्मुख
वन्दना करो।
वह पवित्र है!
6मूसा और हारून प्रभु के पुरोहित थे;
प्रभु के नाम को पुकारने वालों में शमूएल थे;
उन्होंने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उन्हें
उत्तर दिया था।
7मेघ-स्तम्भ में से वह उनसे वार्तालाप करता था।
उन लोगों ने प्रभु कि सािक्षयों,
और उन संविधियों का पालन किया था,
जिन्हें प्रभु ने उन्हें दिया था।#नि 33:9
8हे प्रभु, हमारे परमेश्वर,
तू उन्हें उत्तर देता था;
तू उनके लिए क्षमाशील परमेश्वर था,
पर तू उनके बुरे कामों का प्रतिशोधी भी था!
9हमारे प्रभु परमेश्वर का गुणगान करो;
उसके पवित्र पर्वत पर जाकर
प्रभु की वन्दना करो।
क्योंकि प्रभु, हमारा परमेश्वर पवित्र है।
Currently Selected:
भजन संहिता 99: HINCLBSI
Highlight
Share
Copy
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
भजन संहिता 99
99
इस्राएल के प्रति प्रभु का निष्कपट व्यवहार
1प्रभु राज्य करता है;
जातियां कांप उठें!
वह करूबों पर सवार है;
पृथ्वी डोल उठे!#नि 25:22
2प्रभु सियोन में महान है;
वह समस्त जातियों पर उन्नत है।
3लोग प्रभु के महान् और भयप्रद नाम का
गुणगान करें;
वह पवित्र है!#यश 6:3
4हे शक्तिमान न्यायप्रिय राजा,
तूने ही निष्पक्षता की स्थापना की है;
तूने इस्राएल में न्याय और धार्मिकता का
व्यवहार किया है।
5हमारे प्रभु परमेश्वर का गुणगान करो;
उसके चरणों की चौकी के सम्मुख
वन्दना करो।
वह पवित्र है!
6मूसा और हारून प्रभु के पुरोहित थे;
प्रभु के नाम को पुकारने वालों में शमूएल थे;
उन्होंने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उन्हें
उत्तर दिया था।
7मेघ-स्तम्भ में से वह उनसे वार्तालाप करता था।
उन लोगों ने प्रभु कि सािक्षयों,
और उन संविधियों का पालन किया था,
जिन्हें प्रभु ने उन्हें दिया था।#नि 33:9
8हे प्रभु, हमारे परमेश्वर,
तू उन्हें उत्तर देता था;
तू उनके लिए क्षमाशील परमेश्वर था,
पर तू उनके बुरे कामों का प्रतिशोधी भी था!
9हमारे प्रभु परमेश्वर का गुणगान करो;
उसके पवित्र पर्वत पर जाकर
प्रभु की वन्दना करो।
क्योंकि प्रभु, हमारा परमेश्वर पवित्र है।
Currently Selected:
:
Highlight
Share
Copy
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.