यूहन्ना 13:4-5
यूहन्ना 13:4-5 UCVD
पस वह दस्तरख़्वान से उठे, और अपना चोग़ा उतार डाला और एक तौलिया ले कर अपनी कमर के गिर्द लपेट लिया। इस के बाद, हुज़ूर ईसा ने एक बर्तन में पानी डाला और अपने शागिर्दों के पांव धोकर, उन्हें अपनी कमर में बंधे हुए तौलिया से पोंछने लगे।