1
यूहन्ना 10:10
उर्दू हमअस्र तरजुमा
चोर सिर्फ़ चुराने, हलाक करने और बर्बाद करने आता है; मैं आया हूं के लोग ज़िन्दगी पायें और कसरत से पायें।
Compara
Explorar यूहन्ना 10:10
2
यूहन्ना 10:11
“अच्छा गल्लेबान मैं हूं। अच्छा गल्लेबान अपनी भेड़ों के लिये जान देता है।
Explorar यूहन्ना 10:11
3
यूहन्ना 10:27
मेरी भेड़ें मेरी आवाज़ सुनती हैं। मैं उन्हें जानता हूं और वह मेरे पीछे-पीछे चलती हैं।
Explorar यूहन्ना 10:27
4
यूहन्ना 10:28
मैं उन्हें अब्दी ज़िन्दगी देता हूं। वह कभी हलाक न होंगी और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन नहीं सकता।
Explorar यूहन्ना 10:28
5
यूहन्ना 10:9
दरवाज़ा मैं हूं; अगर कोई मेरे ज़रीये दाख़िल हो तो नजात पायेगा। वह अन्दर बाहर आता जाता रहेगा और चरागाह पायेगा।
Explorar यूहन्ना 10:9
6
यूहन्ना 10:14
“अच्छा गल्लेबान मैं हूं; मेरी भेड़ें मुझे जानती हैं और मैं भेड़ों के लिये अपनी जान देता हूं।
Explorar यूहन्ना 10:14
7
यूहन्ना 10:29-30
मेरा बाप, जिस ने उन्हें मेरे सुपुर्द किया है सब से बड़ा है; कोई उन्हें मेरे बाप के हाथ से नहीं छीन सकता। मैं और बाप एक हैं।”
Explorar यूहन्ना 10:29-30
8
यूहन्ना 10:15
जैसे बाप मुझे जानता है, वैसे ही मैं बाप को जानता हूं। मैं अपनी भेड़ों के लिये अपनी जान-निसार कर देता हूं।
Explorar यूहन्ना 10:15
9
यूहन्ना 10:18
उसे कोई मुझ से छीनता नहीं बल्के में अपनी मर्ज़ी से उसे क़ुर्बान करता हूं। मुझे उसे क़ुर्बान करने का इख़्तियार है और फिर वापस ले लेने का हक़ भी है। ये हुक्म मुझे मेरे बाप की जानिब से मिला है।”
Explorar यूहन्ना 10:18
10
यूहन्ना 10:7
चुनांचे हुज़ूर ईसा ने उन से फिर फ़रमाया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं, भेड़ों का दरवाज़ा मैं हूं।
Explorar यूहन्ना 10:7
11
यूहन्ना 10:12
कोई मज़दूर न तो भेड़ों को अपना समझता है न उन का गल्लेबान होता है। इसलिये जब वह भेड़िये को आता देखता है तो भेड़ों को छोड़कर भाग जाता है। तब भेड़िया गल्ले पर हमला कर के उसे मुन्तशिर कर देता है।
Explorar यूहन्ना 10:12
12
यूहन्ना 10:1
“मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जो आदमी भेड़ख़ाने में दरवाज़े से नहीं बल्के किसी और तरीक़ा से अन्दर दाख़िल हो जाता है वह चोर और डाकूओं है।
Explorar यूहन्ना 10:1
Inici
La Bíblia
Plans
Vídeos