1
यूहन्ना 5:24
उर्दू हमअस्र तरजुमा
“मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जो कोई मेरा कलाम सुन कर मेरे भेजने वाले पर ईमान लाता है, अब्दी ज़िन्दगी उसी की है और इस पर सज़ा का हुक्म नहीं होता बल्के वह मौत से बच कर ज़िन्दगी में दाख़िल हो गया।
Compara
Explorar यूहन्ना 5:24
2
यूहन्ना 5:6
जब हुज़ूर ईसा ने उसे वहां पड़ा देखा और जान लिया के वह एक मुद्दत से उसी हालत में है तो हुज़ूर ईसा ने उस मफ़्लूज से पूछा, “क्या तू तनदरुस्त होना चाहता है?”
Explorar यूहन्ना 5:6
3
यूहन्ना 5:39-40
तुम किताब-ए-मुक़द्दस का बड़ा गहरा मुतालअः करते हो क्यूंके तुम समझते हो के उस में तुम्हें अब्दी ज़िन्दगी मिलेगी। यही किताब-ए-मुक़द्दस मेरे हक़ में गवाही देती है। फिर भी तुम ज़िन्दगी पाने के लिये मेरे पास आने से इन्कार करते हो।
Explorar यूहन्ना 5:39-40
4
यूहन्ना 5:8-9
हुज़ूर ईसा ने उस से फ़रमाया, “उठ, और अपना बिछौना उठा और चल, फिर।” वह आदमी उसी वक़्त तनदरुस्त हो गया और अपनी बिछौना उठाकर चलने फिरने लगा। ये वाक़िया सबत के दिन हुआ था।
Explorar यूहन्ना 5:8-9
5
यूहन्ना 5:19
हुज़ूर ईसा ने उन्हें ये जवाब दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं के बेटा अपने आप कुछ नहीं कर सकता। वह वोही करता है जो वह अपने बाप को करते देखता है
Explorar यूहन्ना 5:19
Inici
La Bíblia
Plans
Vídeos