1
यूहन्ना 8:12
उर्दू हमअस्र तरजुमा
जब हुज़ूर ईसा ने लोगों से फिर ख़िताब किया, “मैं दुनिया का नूर हूं, जो कोई मेरी पैरवी करता है वह कभी तारीकी में न चलेगा बल्के ज़िन्दगी का नूर पायेगा।”
Compara
Explorar यूहन्ना 8:12
2
यूहन्ना 8:32
तब तुम सच्चाई को जान जाओगे, और सच्चाई तुम्हें आज़ाद करेगी।”
Explorar यूहन्ना 8:32
3
यूहन्ना 8:31
हुज़ूर ईसा ने इन यहूदियों से जो आप पर ईमान लाये थे कहा, “अगर तुम मेरी तालीम पर क़ाइम रहोगे, तो हक़ीक़त में मेरे शागिर्द होगे।
Explorar यूहन्ना 8:31
4
यूहन्ना 8:36
इसलिये अगर बेटा तुम्हें आज़ाद करेगा, तो तुम हक़ीक़त में आज़ाद हो जाओगे।
Explorar यूहन्ना 8:36
5
यूहन्ना 8:7
जब वह सवाल करने से बाज़ न आये तो हुज़ूर ईसा ने सर उठाकर उन से फ़रमाया, “तुम में जो बेगुनाह हो वोही इस औरत पर सब से पहले पत्थर फेंके।”
Explorar यूहन्ना 8:7
6
यूहन्ना 8:34
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जो कोई गुनाह करता है वह गुनाह का ग़ुलाम है
Explorar यूहन्ना 8:34
7
यूहन्ना 8:10-11
तब हुज़ूर ईसा ने सीधे होकर औरत से पूछा, “ऐ औरत, ये लोग कहां चले गये? क्या किसी ने तुझे मुजरिम नहीं ठहराया?” उस औरत ने कहा, “ऐ आक़ा, किसी ने नहीं।” हुज़ूर ईसा ने एलानिया फ़रमाया, “तब मैं भी तुझे मुजरिम नहीं ठहराता, अब जाओ और आइन्दा गुनाह न करना।”
Explorar यूहन्ना 8:10-11
Inici
La Bíblia
Plans
Vídeos