1
यूहन्ना 1:12
Hindi Holy Bible
परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं।
Compara
Explorar यूहन्ना 1:12
2
यूहन्ना 1:1
आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।
Explorar यूहन्ना 1:1
3
यूहन्ना 1:5
और ज्योति अन्धकार में चमकती है; और अन्धकार ने उसे ग्रहण न किया।
Explorar यूहन्ना 1:5
4
यूहन्ना 1:14
और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, और हम ने उस की ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा।
Explorar यूहन्ना 1:14
5
यूहन्ना 1:3-4
सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ और जो कुछ उत्पन्न हुआ है, उस में से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न न हुई। उस में जीवन था; और वह जीवन मुनष्यों की ज्योति थी।
Explorar यूहन्ना 1:3-4
6
यूहन्ना 1:29
दूसरे दिन उस ने यीशु को अपनी ओर आते देखकर कहा, देखो, यह परमेश्वर का मेम्ना है, जो जगत के पाप उठा ले जाता है।
Explorar यूहन्ना 1:29
7
यूहन्ना 1:10-11
वह जगत में था, और जगत उसके द्वारा उत्पन्न हुआ, और जगत ने उसे नहीं पहिचाना। वह अपने घर आया और उसके अपनों ने उसे ग्रहण नहीं किया।
Explorar यूहन्ना 1:10-11
8
यूहन्ना 1:9
सच्ची ज्योति जो हर एक मनुष्य को प्रकाशित करती है, जगत में आनेवाली थी।
Explorar यूहन्ना 1:9
9
यूहन्ना 1:17
इसलिये कि व्यवस्था तो मूसा के द्वारा दी गई; परन्तु अनुग्रह, और सच्चाई यीशु मसीह के द्वारा पहुंची।
Explorar यूहन्ना 1:17
Inici
La Bíblia
Plans
Vídeos