यूहन्ना 6

6
ख़ुदावन्द ईसा का पांच हज़ार को खाना खिलाना
1कुछ देर बाद हुज़ूर ईसा कश्ती के ज़रीये गलील की झील यानी तिबरियास की झील के उस पार चले गये। 2लोगों का एक बड़ा हुजूम उन के पीछे था क्यूंके वह लोग बीमारों को शिफ़ा देने के लिये मोजिज़े जो हुज़ूर ईसा ने किये थे, देख चुके थे। 3हुज़ूर ईसा अपने शागिर्दों के साथ एक पहाड़ी पर जा बैठे। 4यहूदियों की ईद-ए-फ़सह नज़दीक थी।
5जब हुज़ूर ईसा ने नज़र उठाई तो एक बड़ी भेड़ को अपनी तरफ़ आते देखा। हुज़ूर ईसा ने फ़िलिप्पुस से फ़रमाया, “हम इन लोगों के खाने के लिये रोटियां कहां से मोल लायें?” 6हुज़ूर ईसा ने महज़ आज़माने के लिये उन्हें ये फ़रमाया था क्यूंके ख़ुदावन्द ने पहले ही से सोच रखा था के वह क्या करने वाले हैं।
7फ़िलिप्पुस ने ख़ुदावन्द को जवाब दिया, “इन लोगों के खाने के लिये रोटियां मोल लेने के लिये दो सौ दीनार#6:7 दीनार यूनानी ज़बान में एक दिन की मज़दूरी थी भी हों तो काफ़ी न होंगे के हर एक को थोड़ी मिक़्दार में मिल जाये।”
8हुज़ूर ईसा के शागिर्दों में से एक शागिर्द, अन्द्रियास जो शमऊन पतरस का भाई था, बोल उठे। 9“यहां एक लड़का है जिस के पास जौ की पांच छोटी रोटियां और दो छोटी मछलियां हैं। लेकिन इन से इतने लोगों का क्या होगा?”
10हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “लोगों को बिठा दो।” वहां काफ़ी घास थी चुनांचे वह लोग (जो पांच हज़ार के क़रीब थे नीचे बैठ गये)। 11हुज़ूर ईसा ने वह रोटियां हाथ में ले कर, ख़ुदा का शुक्र अदा किया और बैठे हुए लोगों में उन की ज़रूरत के मुताबिक़ तक़्सीम किया। इसी तरह ख़ुदावन्द ने मछलियां भी तक़्सीम कर दीं।
12जब लोग पेट भर कर खा चुके तो हुज़ूर ईसा ने अपने शागिर्दों से फ़रमाया, “बचे हुए टुकड़ों को जमा कर लो। कुछ भी ज़ाए न होने पाये।” 13पस उन्होंने जौ की रोटियों के बचे हुए टुकड़ों को जमा किया और उन से बारह टोकरियां भर लीं।
14जब लोगों ने हुज़ूर ईसा का मोजिज़ा देखा तो कहने लगे, “यक़ीनन यही वह नबी हैं जो दुनिया में आने वाले थे।” 15हुज़ूर ईसा को मालूम हो गया था के वह उन्हें बादशाह बनने पर मजबूर करेंगे इसलिये वह तन्हा एक पहाड़ की तरफ़ रवाना हो गये।
ख़ुदावन्द ईसा का पानी पर चलन
16जब शाम हुई तो आप के शागिर्द झील पर पहुंचे 17और कश्ती में बैठ कर झील के पार कफ़रनहूम के लिये रवाना हो गये। अन्धेरा हो चुका था और हुज़ूर ईसा उन के दरमियान में न थे। 18हवा मुख़ालिफ़ होने की वजह से अचानक आंधी चली और झील में मौजें उठने लगीं। 19पस जब वो कश्ती को खेते-खेते क़रीब पांच या छः किलोमीटर आगे निकल गये, तब उन्होंने हुज़ूर ईसा को पानी पर चलते हुए और कश्ती की तरफ़ आते देखा और वह निहायत ही ख़ौफ़ज़दा हो गये। 20लेकिन हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “ख़ौफ़ न करो, मैं हूं।” 21शागिर्दों ने हुज़ूर ईसा को कश्ती में सवार कर लिया और उन की कश्ती उसी वक़्त दूसरे किनारे जा पहुंची जहां शागिर्द जाना चाहते थे।
22अगले दिन उस हुजूम ने जो झील के पार खड़ा था देखा के वहां सिर्फ़ एक ही कश्ती है, वह समझ गये के हुज़ूर ईसा अपने शागिर्दों के साथ कश्ती पर सवार नहीं हुए थे और आप के शागिर्द आप के बग़ैर ही चले गये थे। 23तब तिबरियास की जानिब से कुछ कश्तियां वहां किनारे आ लगीं। ये वह जगह थी जहां ख़ुदावन्द ने शुक्र अदा कर के लोगों को रोटी खिलाई थी। 24जब लोगों ने देखा के न तो हुज़ूर ईसा ही वहां हैं न उन के शागिर्द तो वह ख़ुद उन कश्तियों में बैठ कर हुज़ूर ईसा की जुस्तुजू में कफ़रनहूम की तरफ़ रवाना हो गये।
हुज़ूर ईसा ज़िन्दगी की रोटी
25तब वह हुज़ूर ईसा को झील के पार देखकर पूछने लगे, “रब्बी, आप यहां कब पहुंचे?”
26हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं, तुम मुझे इसलिये नहीं ढूंडते हो, मेरे मोजिज़े देखो बल्के इसलिये के तुम्हें पेट भर खाने को रोटियां मिली थीं। 27इस ख़ुराक़ के लिये जो ख़राब हो जाती है दौड़ धूप न करो, बल्के उस के लिये जो अब्दी ज़िन्दगी तक बाक़ी रहती है, जो इब्न-ए-आदम तुम्हें अता करेगा क्यूंके ख़ुदा बाप ने उन पर मुहर की है।”
28तब उन्होंने हुज़ूर ईसा से पूछा, “ख़ुदा के काम अन्जाम देने के लिये हमें क्या करना चाहिये?”
29हुज़ूर ईसा ने जवाब में फ़रमाया, “ख़ुदा का काम ये है के जिसे उस ने भेजा है उस पर ईमान लाओ।”
30तब वह ख़ुदावन्द से पूछने लगे, “आप और कौन सा मोजिज़ा दिखायेंगे जिसे देखकर हम आप पर ईमान लायें? 31हमारे आबा-ओ-अज्दाद ने ब्याबान में मन्न खाया; जैसा के किताब-ए-मुक़द्दस में लिख्खा है: ‘ख़ुदा ने उन्हें खाने के लिये आसमान से रोटी भेजी।’ ”#6:31 ख़ुरू 16:4; नहम 9:15; ज़बूर 78:24, 25
32हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं, वह रोटी तुम्हें आसमान से हज़रत मूसा ने तो नहीं दी, बल्के मेरे बाप ने तुम्हें आसमान से हक़ीक़ी रोटी दी है। 33क्यूंके ख़ुदा की रोटी वह है जो आसमान से उतरती है और दुनिया को ज़िन्दगी अता करती है।”
34उन्होंने कहा, “जनाब ये रोटी हमें हमेशा अता होती रहे।”
35हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “ज़िन्दगी की रोटी मैं ही हूं, जो मेरे पास आयेगा कभी भूका न रहेगा और जो मुझ पर ईमान लायेगा कभी प्यासा न होगा। 36लेकिन मैं तुम से कह चुका हूं के तुम ने मुझे देख लिया है फिर भी ईमान नहीं लाते। 37वह सब जो बाप मुझे देता है वह मुझ तक पहुंच जायेगा और जो कोई मेरे पास आयेगा, मैं उसे अपने से जुदा न होने दूंगा। 38क्यूंके मैं आसमान से इसलिये नहीं उतरा के अपनी मर्ज़ी पूरी करूं बल्के इसलिये के अपने भेजने वाले की मर्ज़ी पर अमल करूं। 39और जिस ने मुझे भेजा है उस की मर्ज़ी ये है के मैं उन में से किसी को हाथ से न जाने दूं जिन्हें उस ने मुझे दिया है बल्के सब को आख़िरी दिन फिर उसे ज़िन्दा कर दूं। 40क्यूंके मेरे बाप की मर्ज़ी ये है के जो कोई बेटे को देखे और उस पर ईमान लाये वह अब्दी ज़िन्दगी पाये, और मैं उसे आख़िरी दिन फिर से ज़िन्दा करूं।”
41हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया था, “जो रोटी आसमान से उतरी, मैं ही हूं।” ये सुन कर यहूदी रहनुमाओं ने उन पर बुड़बुड़ाना शुरू कर दिया। 42वह कहने लगे, “क्या ये यूसुफ़ का बेटा ईसा नहीं, जिस के बाप और मां को हम जानते हैं? अब वह ये कैसे कहता है, ‘मैं आसमान से उतरा हूं’?”
43हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “आपस में बुड़बुड़ाना बन्द करो, 44मेरे पास कोई नहीं आ सकता जब तक के बाप जिस ने मुझे भेजा है उसे खींच न लाये, और मैं उसे आख़िरी दिन फिर उसे ज़िन्दा कर दूंगा। 45नबियों के सहीफ़ों में लिख्खा है: ‘ख़ुदा उन सब को इल्म बख़्शेगा।’#6:45 यसा 54:13 जो कोई बाप की सुनता है और बाप से सीखता है वह मेरे पास आता है। 46बाप को किसी ने नहीं देखा सिवाए उस के जो ख़ुदा की जानिब से है; सिर्फ़ उसी ने बाप को देखा है। 47मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जो कोई ईमान लाता है, अब्दी ज़िन्दगी उस की है। 48ज़िन्दगी की रोटी मैं ही हूं। 49तुम्हारे बाप दादा ने ब्याबान में मन्ना खाया फिर भी वह मर गये। 50लेकिन जो रोटी आसमान से उतरी है यहां मौजूद है ताके आदमी उस रोटी में से खाये और न मरे। 51मैं ही वह ज़िन्दगी की रोटी हूं जो आसमान से उतरी है। अगर कोई इस रोटी में से खायेगा तो वह हमेशा ज़िन्दा रहेगा। ये रोटी मेरा गोश्त है जो मैं सारी दुनिया की ज़िन्दगी के लिये दूंगा।”
52यहूदी रहनुमाओं में झगड़ा शुरू हो गया और वह कहने लगे, “ये आदमी हमें कैसे अपना गोश्त खाने के लिये दे सकता है?”
53हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जब तक तुम इब्न-ए-आदम का गोश्त न खाओ और उस का ख़ून न पियो, तुम में ज़िन्दगी नहीं। 54जो कोई मेरा गोश्त खाता और मेरा ख़ून पीता है उस में अब्दी ज़िन्दगी है और मैं उसे आख़िरी दिन फिर से ज़िन्दा करूंगा। 55इसलिये के मेरा गोश्त वाक़ई खाने की चीज़ है और मेरा ख़ून वाक़ई पीने की चीज़ है। 56जो कोई मेरा गोश्त खाता और मेरा ख़ून पीता है, मुझ में क़ाइम रहता है और में उस में। 57मेरा बाप जिस ने मुझे भेजा है ज़िन्दा है और में भी बाप की वजह से ज़िन्दा हूं। इसी तरह जो मुझे खायेगा वह मेरी वजह से ज़िन्दा रहेगा। 58यही वह रोटी है जो आसमान से उतरी। तुम्हारे आबा-ओ-अज्दाद ने मन्ना खाया फिर भी मर गये लेकिन जो इस रोटी को खाता है, हमेशा तक ज़िन्दा रहेगा।” 59हुज़ूर ईसा ने ये बातें उस वक़्त कहीं जब वह कफ़रनहूम शहर के यहूदी इबादतगाह में तालीम दे रहे थे।
बाज़ शागिर्दों का ख़ुदावन्द ईसा को छोड़ देना
60ये बातें सुन कर हुज़ूर ईसा के बहुत से शागिर्द कहने लगे, “ये तालीम बड़ी सख़्त है। इसे कौन क़बूल कर सकता है?”
61हुज़ूर ईसा ने जान लिया के उन के शागिर्द इस बात पर आपस में बुड़बुड़ा रहे हैं लिहाज़ा ख़ुदावन्द ने उन से कहा, “क्या तुम्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची है? 62अगर तुम इब्न-ए-आदम को ऊपर जाते देखोगे जहां वह पहले था! तो क्या होगा? 63रूह ज़िन्दगी बख़्शती है; जिस्म से कोई फ़ायदा नहीं जो बातें मैंने तुम से कही हैं वह रूह#6:63 रूह या रूहें हैं। और ज़िन्दगी दोनों से पुर हैं। 64फिर भी तुम में बाज़ ऐसे हैं जो ईमान नहीं लाये।” हुज़ूर ईसा को शुरू से इल्म था के उन में कौन ईमान नहीं लायेगा और कौन उन्हें पकड़वायेगा। 65फिर हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “इसीलिये मैंने तुम से कहा था के मेरे पास कोई नहीं आता जब तक के बाप उसे खींच न लाये।”
66इस पर उन के कई शागिर्द हुज़ूर ईसा को छोड़कर चले गये और फिर उन के साथ न रहे।
67“तब हुज़ूर ईसा ने उन बारह शागिर्दों से पूछा, क्या तुम भी मुझे छोड़ जाना चाहते हो?”
68शमऊन पतरस ने आप को जवाब दिया, “ऐ ख़ुदावन्द, हम किस के पास जायें? अब्दी ज़िन्दगी की बातें तो आप ही के पास हैं। 69हम ईमान लाये और जानते हैं के आप ही ख़ुदा के क़ुददूस हैं।”
70हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैंने तुम बारह को चुन तो लिया है लेकिन तुम में से एक शख़्स शैतान है!” 71(उस का मतलब शमऊन इस्करियोती के बेटे यहूदाह से था, जो, अगरचे उन बारह शागिर्दों में से एक, बाद में हुज़ूर ईसा को पकड़वाने को था।)

Subratllat

Comparteix

Copia

None

Vols que els teus subratllats es desin a tots els teus dispositius? Registra't o inicia sessió