1
यूहन्ना 1:12
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं
Σύγκριση
Διαβάστε यूहन्ना 1:12
2
यूहन्ना 1:1
आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।
Διαβάστε यूहन्ना 1:1
3
यूहन्ना 1:5
और ज्योति अंधकार में चमकती है; और अंधकार ने उसे ग्रहण न किया।
Διαβάστε यूहन्ना 1:5
4
यूहन्ना 1:14
और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, और हमने उसकी ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा। (1 यूह. 4:9)
Διαβάστε यूहन्ना 1:14
5
यूहन्ना 1:3-4
सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ और जो कुछ उत्पन्न हुआ है, उसमें से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न न हुई। उसमें जीवन था; और वह जीवन मनुष्यों की ज्योति था।
Διαβάστε यूहन्ना 1:3-4
6
यूहन्ना 1:29
दूसरे दिन उसने यीशु को अपनी ओर आते देखकर कहा, “देखो, यह परमेश्वर का मेम्ना है, जो जगत के पाप हरता है। (1 पत. 1:19, यशा. 53:7)
Διαβάστε यूहन्ना 1:29
7
यूहन्ना 1:10-11
वह जगत में था, और जगत उसके द्वारा उत्पन्न हुआ, और जगत ने उसे नहीं पहचाना। वह अपने घर में आया और उसके अपनों ने उसे ग्रहण नहीं किया।
Διαβάστε यूहन्ना 1:10-11
8
यूहन्ना 1:9
सच्ची ज्योति जो हर एक मनुष्य को प्रकाशित करती है, जगत में आनेवाली थी।
Διαβάστε यूहन्ना 1:9
9
यूहन्ना 1:17
इसलिए कि व्यवस्था तो मूसा के द्वारा दी गई, परन्तु अनुग्रह और सच्चाई यीशु मसीह के द्वारा पहुँची।
Διαβάστε यूहन्ना 1:17
Αρχική
Αγία Γραφή
Σχέδια
Βίντεο