1
यूहन्ना 10:10
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और हत्या करने और नष्ट करने को आता है। मैं इसलिए आया कि वे जीवन पाएँ, और बहुतायत से पाएँ।
Σύγκριση
Διαβάστε यूहन्ना 10:10
2
यूहन्ना 10:11
अच्छा चरवाहा मैं हूँ; अच्छा चरवाहा भेड़ों के लिये अपना प्राण देता है। (भज. 23:1, यशा. 40:11, यहे. 34:15)
Διαβάστε यूहन्ना 10:11
3
यूहन्ना 10:27
मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं, और मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे-पीछे चलती हैं।
Διαβάστε यूहन्ना 10:27
4
यूहन्ना 10:28
और मैं उन्हें अनन्त जीवन देता हूँ, और वे कभी नाश नहीं होंगी, और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन न लेगा।
Διαβάστε यूहन्ना 10:28
5
यूहन्ना 10:9
द्वार मैं हूँ; यदि कोई मेरे द्वारा भीतर प्रवेश करे तो उद्धार पाएगा और भीतर बाहर आया-जाया करेगा और चारा पाएगा। (भज. 118:20)
Διαβάστε यूहन्ना 10:9
6
यूहन्ना 10:14
अच्छा चरवाहा मैं हूँ; मैं अपनी भेड़ों को जानता हूँ, और मेरी भेड़ें मुझे जानती हैं।
Διαβάστε यूहन्ना 10:14
7
यूहन्ना 10:29-30
मेरा पिता, जिसने उन्हें मुझ को दिया है, सबसे बड़ा है, और कोई उन्हें पिता के हाथ से छीन नहीं सकता। मैं और पिता एक हैं।”
Διαβάστε यूहन्ना 10:29-30
8
यूहन्ना 10:15
जिस तरह पिता मुझे जानता है, और मैं पिता को जानता हूँ। और मैं भेड़ों के लिये अपना प्राण देता हूँ।
Διαβάστε यूहन्ना 10:15
9
यूहन्ना 10:18
कोई उसे मुझसे छीनता नहीं, वरन् मैं उसे आप ही देता हूँ। मुझे उसके देने का अधिकार है, और उसे फिर लेने का भी अधिकार है। यह आज्ञा मेरे पिता से मुझे मिली है।”
Διαβάστε यूहन्ना 10:18
10
यूहन्ना 10:7
तब यीशु ने उनसे फिर कहा, “मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, कि भेड़ों का द्वार मैं हूँ।
Διαβάστε यूहन्ना 10:7
11
यूहन्ना 10:12
मजदूर जो न चरवाहा है, और न भेड़ों का मालिक है, भेड़िए को आते हुए देख, भेड़ों को छोड़कर भाग जाता है, और भेड़िया उन्हें पकड़ता और तितर-बितर कर देता है।
Διαβάστε यूहन्ना 10:12
12
यूहन्ना 10:1
“मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, कि जो कोई द्वार से भेड़शाला में प्रवेश नहीं करता, परन्तु किसी दूसरी ओर से चढ़ जाता है, वह चोर और डाकू है।
Διαβάστε यूहन्ना 10:1
Αρχική
Αγία Γραφή
Σχέδια
Βίντεο