1
यूहन्ना 3:16
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
Σύγκριση
Διαβάστε यूहन्ना 3:16
2
यूहन्ना 3:17
परमेश्वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिए नहीं भेजा, कि जगत पर दण्ड की आज्ञा दे, परन्तु इसलिए कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए।
Διαβάστε यूहन्ना 3:17
3
यूहन्ना 3:3
यीशु ने उसको उत्तर दिया, “मैं तुझ से सच-सच कहता हूँ, यदि कोई नये सिरे से न जन्मे तो परमेश्वर का राज्य देख नहीं सकता।”
Διαβάστε यूहन्ना 3:3
4
यूहन्ना 3:18
जो उस पर विश्वास करता है, उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती, परन्तु जो उस पर विश्वास नहीं करता, वह दोषी ठहराया जा चुका है; इसलिए कि उसने परमेश्वर के एकलौते पुत्र के नाम पर विश्वास नहीं किया। (यूह. 5:10)
Διαβάστε यूहन्ना 3:18
5
यूहन्ना 3:19
और दण्ड की आज्ञा का कारण यह है कि ज्योति जगत में आई है, और मनुष्यों ने अंधकार को ज्योति से अधिक प्रिय जाना क्योंकि उनके काम बुरे थे।
Διαβάστε यूहन्ना 3:19
6
यूहन्ना 3:30
अवश्य है कि वह बढ़े और मैं घटूँ।
Διαβάστε यूहन्ना 3:30
7
यूहन्ना 3:20
क्योंकि जो कोई बुराई करता है, वह ज्योति से बैर रखता है, और ज्योति के निकट नहीं आता, ऐसा न हो कि उसके कामों पर दोष लगाया जाए।
Διαβάστε यूहन्ना 3:20
8
यूहन्ना 3:36
जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है।”
Διαβάστε यूहन्ना 3:36
9
यूहन्ना 3:14
और जिस तरह से मूसा ने जंगल में साँप को ऊँचे पर चढ़ाया, उसी रीति से अवश्य है कि मनुष्य का पुत्र भी ऊँचे पर चढ़ाया जाए। (यूह. 8:28)
Διαβάστε यूहन्ना 3:14
10
यूहन्ना 3:35
पिता पुत्र से प्रेम रखता है, और उसने सब वस्तुएँ उसके हाथ में दे दी हैं।
Διαβάστε यूहन्ना 3:35
Αρχική
Αγία Γραφή
Σχέδια
Βίντεο