1
यूहन्ना 8:12
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यीशु ने फिर लोगों से कहा, “जगत की ज्योति मैं हूँ; जो मेरे पीछे हो लेगा वह अन्धकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा।”
Comparar
Explorar यूहन्ना 8:12
2
यूहन्ना 8:32
तुम सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।”
Explorar यूहन्ना 8:32
3
यूहन्ना 8:31
तब यीशु ने उन यहूदियों से जिन्होंने उस पर विश्वास किया था, कहा, “यदि तुम मेरे वचन में बने रहोगे, तो सचमुच मेरे चेले ठहरोगे।
Explorar यूहन्ना 8:31
4
यूहन्ना 8:36
इसलिये यदि पुत्र तुम्हें स्वतंत्र करेगा, तो सचमुच तुम स्वतंत्र हो जाओगे।
Explorar यूहन्ना 8:36
5
यूहन्ना 8:7
जब वे उससे पूछते ही रहे, तो उसने सीधे होकर उनसे कहा, “तुम में जो निष्पाप हो, वही पहले उसको पत्थर मारे।”
Explorar यूहन्ना 8:7
6
यूहन्ना 8:34
यीशु ने उनको उत्तर दिया, “मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो कोई पाप करता है वह पाप का दास है।
Explorar यूहन्ना 8:34
7
यूहन्ना 8:10-11
यीशु ने सीधे होकर उससे कहा, “हे नारी, वे कहाँ गए? क्या किसी ने तुझ पर दण्ड की आज्ञा न दी?” उसने कहा, “हे प्रभु, किसी ने नहीं।” यीशु ने कहा, “मैं भी तुझ पर दण्ड की आज्ञा नहीं देता; जा, और फिर पाप न करना।”]
Explorar यूहन्ना 8:10-11
Inicio
Biblia
Planes
Vídeos