1
उत्पत्ति 7:1
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
प्रभु ने नूह से कहा ‘तू अपने परिवार सहित जलयान में जा। मैंने इस समय के लोगों में केवल तुझे ही अपनी दृष्टि में धार्मिक पाया है।
Comparar
Explorar उत्पत्ति 7:1
2
उत्पत्ति 7:24
जल पृथ्वी पर एक सौ पचास दिन तक प्रबल रहा।
Explorar उत्पत्ति 7:24
3
उत्पत्ति 7:11
जिस वर्ष नूह छ: सौ वर्ष का हुआ, उसके दूसरे महीने के सत्रहवें दिन अथाह महासागर के झरने फूट पड़े, आकाश के झरोखे खुल गए और
Explorar उत्पत्ति 7:11
4
उत्पत्ति 7:23
प्रभु ने भूमि पर रहनेवाले प्रत्येक जीवित प्राणी को, मनुष्य और पशु को, रेंगनेवाले जन्तुओं को, आकाश के पक्षियों को मिटा डाला। वे पृथ्वी से मिटा डाले गए। केवल नूह और उसके साथ जलयान में रहनेवाले बच गए।
Explorar उत्पत्ति 7:23
5
उत्पत्ति 7:12
चालीस दिन और चालीस रात तक पृथ्वी पर वर्षा होती रही।
Explorar उत्पत्ति 7:12
Inicio
Biblia
Planes
Videos