1
योहन 1:12
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
किन्तु जितनों ने उसे अपनाया, और उसके नाम में विश्वास किया, उन सब को उसने परमेश्वर की संतान बनने का अधिकार दिया।
Vertaa
Tutki योहन 1:12
2
योहन 1:1
आदि में शब्द था, शब्द परमेश्वर के साथ था और शब्द परमेश्वर था।
Tutki योहन 1:1
3
योहन 1:5
वह ज्योति अन्धकार में चमकती रही, और अन्धकार उसे नहीं बुझा सका।
Tutki योहन 1:5
4
योहन 1:14
शब्द ने देह धारण कर हमारे बीच निवास किया। हम ने उसकी ऐसी महिमा देखी जैसी पिता के एकलौते पुत्र की महिमा, जो अनुग्रह और सत्य से परिपूर्ण है।
Tutki योहन 1:14
5
योहन 1:3-4
उसके द्वारा सब कुछ उत्पन्न हुआ और जो कुछ भी उत्पन्न हुआ, वह उसके बिना उत्पन्न नहीं हुआ। उसमें जीवन था, और यह जीवन मनुष्यों की ज्योति था।
Tutki योहन 1:3-4
6
योहन 1:29
दूसरे दिन योहन ने येशु को अपनी ओर आते देखा और कहा, “देखो, परमेश्वर का मेमना, जो संसार का पाप हरता है।
Tutki योहन 1:29
7
योहन 1:10-11
शब्द संसार में था, और संसार उसके द्वारा उत्पन्न हुआ; किन्तु संसार ने उसे नहीं पहचाना। वह अपनों के पास आया और उसके अपने लोगों ने ही उसे नहीं अपनाया
Tutki योहन 1:10-11
8
योहन 1:9
सच्ची ज्योति, जो प्रत्येक मनुष्य को प्रकाशित करती है, संसार में आ रही थी।
Tutki योहन 1:9
9
योहन 1:17
व्यवस्था निश्चय ही मूसा द्वारा दी गयी थी, किन्तु अनुग्रह और सत्य येशु मसीह द्वारा आए।
Tutki योहन 1:17
Koti
Raamattu
Suunnitelmat
Videot