1
पैदाइश 12:9-13
किताबे-मुक़द्दस
इस अबदी अहद का निशान जो मैं तुम्हारे और तमाम जानदारों के साथ क़ायम कर रहा हूँ यह है कि मैं अपनी कमान बादलों में रखता हूँ। वह मेरे दुनिया के साथ अहद का निशान होगा।
השווה
חקרו पैदाइश 9:12-13
2
पैदाइश 16:9
क़ौसे-क़ुज़ह नज़र आएगी तो मैं उसे देखकर उस दायमी अहद को याद करूँगा जो मेरे और दुनिया की तमाम जानदार मख़लूक़ात के दरमियान है।
חקרו पैदाइश 9:16
3
पैदाइश 6:9
जो भी किसी का ख़ून बहाए उसका ख़ून भी बहाया जाएगा। क्योंकि अल्लाह ने इनसान को अपनी सूरत पर बनाया है।
חקרו पैदाइश 9:6
4
पैदाइश 1:9
फिर अल्लाह ने नूह और उसके बेटों को बरकत देकर कहा, “फलो-फूलो और तादाद में बढ़ते जाओ। दुनिया तुमसे भर जाए।
חקרו पैदाइश 9:1
5
पैदाइश 3:9
जिस तरह मैंने तुम्हारे खाने के लिए पौदों की पैदावार मुक़र्रर की है उसी तरह अब से तुम्हें हर क़िस्म के जानवर खाने की इजाज़त भी है।
חקרו पैदाइश 9:3
6
पैदाइश 2:9
ज़मीन पर फिरने और रेंगनेवाले जानवर, परिंदे और मछलियाँ सब तुमसे डरेंगे। उन्हें तुम्हारे इख़्तियार में कर दिया गया है।
חקרו पैदाइश 9:2
7
पैदाइश 7:9
अब फलो-फूलो और तादाद में बढ़ते जाओ। दुनिया में फैल जाओ।”
חקרו पैदाइश 9:7
בית
כתבי הקודש
תוכניות
קטעי וידאו