निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो 1 यूहन्ना 4:16 से संबंधित हैं
मेरे जिंदगी का एक चमत्कारी पल
6 दिन
ख़ुदा की आपसे अपार मोहब्बत और उसके इस चाहत को गहराई से समझें कि आप उसके साथ एक गहरे और व्यक्तिगत रिश्ते में बढ़ें। यह पठन योजना ऐसे विषयों की खोज करती है जैसे संवाद, नज़दीकी, मोहब्बत, निर्भरता, और आपका ख़ुदा के साथ रिश्तें में परिवर्तन आदि.
सच्चा परमेश्वर
7 दिन
आप परमेश्वर को कैसे देखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आपको, आपके विश्वास, आत्म-धारणा, स्वभाव, रिश्ते व लक्ष्य को एक आकार प्रदान करता है। परमेश्वर के सम्बन्ध में एक अनुचित धारणा आपके जीवन को हमेशा के लिए जटिल बना सकती है। इसका अर्थ है कि सच्चे परमेश्वर को दूर दृष्टि से देख पाना बुद्धिमानी है - अर्थात उसकी मनसा के अनुसार देखना - आपका जीवन शक्तिशाली ढंग से बदल जाएगा।
साहस
1 हफ़्ता
यह जाने की बाइबिल साहस और विश्वास के बारे में क्या कहती हैं। "साहस" पठन योजना विश्वासियों को उत्साहित करते हुए याद दिलाती है की वे मसीह में और परमेश्वर के राज्य में क्या हैं। जब हम परमेश्वर के हैं, तब हम स्वतन्त्र और सीधे रूप में उसके निकट आ सकते हैं। फिर से पढ़े—या शायद पहली बार—यह आश्वासन की परमेश्वर के परिवार में हमारी जगह सुरक्षित हैं।
सच्चा प्यार क्या है?
12 दिन
सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।