निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो 1 थिस्सलुनीकियों 5:17 से संबंधित हैं
चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना
चार दिन
चिंता किसी भी प्रारूप में कमज़ोर बना सकती है क्योंकि यह हमें असंतुलित करके भयभीत बना देती है। हालांकि यह कहानी का अन्त नहीं है, क्योंकि प्रभु यीशु में हमें परेशानियों से मुक्ति और जय पाने का अनुग्रह मिलता है। हम केवल इस पर जय ही नहीं पाते वरन पहले से बेहतर बन जाते हैं। इसके लिए परमेश्वर के वचन और सुनिश्चित करने वाली परमेश्वर की उपस्थिति का धन्यवाद दें।
मजबूत बने रहें -Majaboot Bane Rahen ( Stay Strong)
7 दिन
अच्छी शुरुआत से सिर्फ आधा काम होता है। मैं अंत तक कैसे मजबूत रहूँ? नवाज़ डिक्रूज़ ( Navaz DCruz) द्वारा लिखा और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवाद किया यह आलेख आपको यीशु में हमारे विश्वास को बढ़ाने के विषय में पौलुस द्वारा कुलुसियों में दिए कुछ मुख्य साधनों में से ले जाएगा।
धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना
7 दिन
जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।
1 थिस्सलूनिकियों
14 दिन
"क्या आपने सुना है यीशु वापस आ रहे हैं?" - थिस्सलुनिकियों को लिखे इस पहले पत्र में यही अनुस्मारक है, जो सभी को विश्वास, आशा और प्रेम में "और भी अधिक उत्कृष्ट" होने की चुनौती देता है। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं, तो 1 थिस्सलुनीकियों की दैनिक यात्रा करें।
प्रार्थना
21 दिन
विश्वासयोग्य लोगों तथा यीशु मसीह के स्वयं के शब्दों, दोनों की प्रार्थनाओं से सीखें कि कैसे उत्तम तरीके से प्रार्थना की जाती है। दृढ़ता और धैर्य के साथ, प्रतिदिन अपनी विनतियों को परमेश्वर के समक्ष रखने के लिए प्रेरणा पाएं। साफ़ मन वालों की शुद्ध प्रार्थना के विपरीत खालीपन, स्वयं-धर्मी की प्रार्थना के उदाहरणों को देखें। लगातार प्रार्थना करतें रहें।