6 दिन
जिस प्रकार से अंधकार में ज्योति का प्रकाश, ठीक उसी प्रकार से नया नियम इस पापमय संसार में आशा प्रदान करता है।अपने बलिदान रूपी मृत्यु के माध्यम से, हर एक विश्वास और चुनाव करने वाले जन को - मसीह पापों से छुटकारा और अपना राज्य प्रदान करते हैं।
10 दिन
ईश्वर का कवच पहनने का मतलब सुबह उठकर प्रार्थना करना नहीं है बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है जिसे हम कम उम्र में शुरू कर सकते हैं। क्रिस्टी क्रॉस इस रीडिंग गाइड में बुक ऑफ एक्ट्स के बहादुर लोगों का वर्णन करती हैं।
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो