निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो उत्पत्ति 3:15 से संबंधित हैं
कब स्वर्ग पृथ्वी से आकर मिलता है
पांच दिन
क्रिसमस अपने आप को नज़दीकी से देखने और यह देखने का एक सुन्दर समय होता है कि किस प्रकार से यीशु मसीह के इस धरती पर आने की वास्तविकता हमारे जीवनों को बदल देती है। स्वर्ग ने धरती पर चढ़ाई की और उसे हमेशा के लिए बदल दिया। हमारा जीवन कठिन या दुविधाजनक हो सकता है लेकिन यीशु के साथ रहते हुए वह बेमकसद नहीं हो सकता है।
बच्चों के लिए बाइबिल
8 दिन
ये सब कैसे शुरु हुआ? हम कहां से आए थे? दुनिया में इतनी दुःख क्यों है? क्या कोई उम्मीद है? क्या मृत्यु के बाद जीवन है? जैसे ही आप दुनिया के इस सच्चे इतिहास को पढ़ते हैं, जवाब पाएं।
परमेश्वर के संपर्क - पुराने नियम की एक यात्रा (भाग 1 पुराने नियम का सार, कुलपतियों के काल )
14 दिन
पुराने नियम में, परमेश्वर ने लोगों (संपर्क) को चुना, उनके साथ अनेकों तरीकों से बातचीत की।यह, नए नियम के प्रकाश में, वचन के गहरे दृष्टिकोण को प्रदान करता है। परमेश्वर के संपर्को के चार भाग हैं, जिसमे पहला भाग पुराने नियम के कुलपतियों का काल है – जिसमे प्रमुख लोगों के आधार अर्थात विश्वास की चर्चा की गयी है।
आगमन उत्सव - क्रिसमस की यात्रा
24 दिवस
क्रिसमस, यीशु जयंती, सही मायने में अब तक की सबसे बड़ी और बेहतरीन कहानी है। यह परमेस्वर की परिपूर्ण आस्था, परमेस्वर की शक्ति, परमेस्वर के माध्यम से उद्धार, और परमेस्वर के पूर्ण और अमोघ प्रेम की कहानी है। अगले 25 दिनों में, आइए दुनिया को पाप से बचाने के लिए भगवान की जटिल योजना की खोज करें, और उनके पुत्र के जन्म में जो वादे पूरे किए गए हैं।