निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 14:13 से संबंधित हैं
विश्वास - जानबूझकर अनंत काल को देखते हुए रहना
पांच दिन
परमेश्वर चाहता है कि विश्वासी,विश्वास की पंखों से उड़ें | बाइबल मार्गदर्शक किताब है, पात्र इसके उदाहरण हैं, और पवित्र आत्मा इस विश्वास के जीवन का शिक्षक है | बाइबल कहानियों से भरी हैं, उनके लिए जो उदासीनता ,विद्रोह और अनाज्ञाकरिता के कारण रुके हुए हैं और उनके लिए जो अद्भुत विश्वास के पंखों से उड़ते है |
केवल यीशु
नौ दिन
इस दुविधाजनक समय में मसीह को और गहराई से जानने और इस अनिश्चित समय में भय से बढ़कर भरोसा करने का चुनाव करें। हम विश्वास करते हैं जब आप इस योजनाबद्ध अध्ययन का अनुपालन करेगें तो आप भविष्य में एक नये आत्म विश्वास के साथ प्रवेष करेगें, फिर चाहे रोज़मर्रा की परिस्थितियां जैसी भी हों।
आस्था
12 दिन
क्या देखना विश्वास करना है? या विश्वास देखना है? यह दोनों विश्वास के प्रश्न हैं। यह योजना, विश्वास का बहुत गहरा अध्ययन प्रस्तुत करती है-पुराने नियम की कहानियों से लेकर यीशु मसीह की इस विषय पर शिक्षा तक के वास्तविक लोग जिन्होंने असंभव परिस्थितियों में बहुत साहसिकता/निडरता से विश्वास का प्रमाण दिया/प्रदर्शन किया। अपने पाठों के द्वारा, आप परमेश्वर के साथ अपने सम्बन्ध/रिश्ते को और अधिक गहरा करने तथा यीशु के और अधिक विश्वासयोग्य चेले बनने के लिए बहुत उत्साहित होंगे।
आज्ञा पालन
2 हफ्ते
प्रभु ईसा मसीह ने कहा हैं जो मुझसे प्यार करता हैं मेरे शिक्षण का पालन करेगा। चाहे जो भी कीमत व्यक्तिगत तौर पर हमे चुकाना पड़े। प्रभु को हमारा आज्ञाकारिता से मतलब हैं। यह पाठक योजना आपको बाइबिल आज्ञाकारिता के बारे में क्या कहना हैं पर आधारित हैं और आपको नित्य जीवन में प्रभु से आज्ञाकारी होने में मददगार साबित होगा।और किस तरह जीवन में इमानदारी,दूसरों के प्रति दया और आज्ञाकारिता से हमारे जीवन को आशीष प्राप्त होगा यह भी दर्शाया गया हैं।