निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 15:8 से संबंधित हैं
आश्वासन
4 दिवस
आप प्रभु से पाप मुक्त हुए यह आश्वासन आपके दिल में रहे यह उनकी इच्छा हैं। आपके जीवन में आश्वासन की वृद्धि निरंतर प्रभु के वचन अध्ययन कर उनसे सामना करने से ही हैं। निम्नलिखित वचन कंठस्थ करने से आप जीवन भर प्रभु से आश्वासित और पाप मुक्त रहने में मददगार साबित होगा। आपका जीवन यह वचन कंठस्थ कर रूपांतरित हो इसकी हम कामना करते हैं। वचन कंठस्थ हेतु व्यस्थित और विस्तृत हेतु कृपया http://www.MemLok.com क्लिक करे।
एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।
चार दिन
चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।
स्टिंग, टेस्टिंग, टेस्टिंग: एक परिपक्वता की जांच
पांच दिन
तीन-भागों की श्रृंखला के अंतिम भाग में, RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य डॉ रमेश रिचर्ड,हमें न केवल यह बताते हैं कि विपत्ति और व्यवधान एक विश्वासी को "सुरक्षा जांच” (भाग १) प्रदान करते हैं वरन वह उन्हें अतिरिक्त “परिपक्वता की जाँच” भी प्रदान करते हैं। अंततः त्रिएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तिकरण के तहत हमें अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता है।
केवल यीशु
नौ दिन
इस दुविधाजनक समय में मसीह को और गहराई से जानने और इस अनिश्चित समय में भय से बढ़कर भरोसा करने का चुनाव करें। हम विश्वास करते हैं जब आप इस योजनाबद्ध अध्ययन का अनुपालन करेगें तो आप भविष्य में एक नये आत्म विश्वास के साथ प्रवेष करेगें, फिर चाहे रोज़मर्रा की परिस्थितियां जैसी भी हों।
आज्ञा पालन
2 हफ्ते
प्रभु ईसा मसीह ने कहा हैं जो मुझसे प्यार करता हैं मेरे शिक्षण का पालन करेगा। चाहे जो भी कीमत व्यक्तिगत तौर पर हमे चुकाना पड़े। प्रभु को हमारा आज्ञाकारिता से मतलब हैं। यह पाठक योजना आपको बाइबिल आज्ञाकारिता के बारे में क्या कहना हैं पर आधारित हैं और आपको नित्य जीवन में प्रभु से आज्ञाकारी होने में मददगार साबित होगा।और किस तरह जीवन में इमानदारी,दूसरों के प्रति दया और आज्ञाकारिता से हमारे जीवन को आशीष प्राप्त होगा यह भी दर्शाया गया हैं।
अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल
20 दिन
प्रतिदिन के मनन को पढ़िए और पवित्रशास्त्र की आयतों का मनन कीजिए। एक जीवन परिवर्तित करने वाली गवाही या परमेश्वर के अलौकिक सामर्थ के प्रदर्शन को पढ़ने के बाद कुछ समय के लिए रूकें। अंत में दी गई प्रार्थना या घोषणा के अर्थ को समझते हुए उसे दोहराएं। इस बात को जानें कि परमेश्वर के जिस प्रेम और सामर्थ को लेखकों ने अनुभव किया था, वह आपका भी हो सकता है।